बिहार के CM नीतीश कुमार पर प्याज फेंकने पर बोले तेजस्वी- लोकतंत्र में यह तरीका सही नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को मधुबनी जिले में एक रैली उनकी तरफ प्याज फेंके गए. इस घटना की आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निंदा की है.
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मधुबनी जिले में एक रैली की. इस दौरान उन रैली में मौजूद कुछ लोगों ने उनकी तरफ प्याज फेंके गये. इस घटना की नीतीश कुमार के प्रतिद्वंदी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निंदा की है. तेजस्वी ने इस घटना को निंदनीय और अलोकतांत्रिक बताया है.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी जिले में हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी के उम्मीदवार सुधांशु शेखर के समर्थन में रैली करने आए थे. वे गणगौर गांव के मैदान में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान भीड़ में मौजूद लोगों में से किसी ने उनकी ओर प्याज फेंक दिया. हालांकि प्याज सीएम नीतीश कुमार तक नहीं पहुंचा. प्याज फेंकने पर सीएम सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उन्हें सुरक्षा घेरे मंम ले लिया.
अलोकतांत्रिक और निंदनीय घटना इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा ''आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी. यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है. लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता.''
आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2020
नीतीश बोले- खूब फेंको प्याज फेंके जाने पर नीतीश कुमार ने कहा कि फेंको, हां खूब फेंको. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को रैली में व्यवधान पैदा करने वालों को छोड़ने और उनकी तरफ ध्यान नहीं देने की बात कही. इस घटना के बाद उन्होंने कहा कि उनपर जो कोई भी कुछ भी फेंकना चाहता है, उसका स्वागत है.
यह भी पढ़ें-
SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो