दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन शुरू, बाढ़ की वजह से बाधित था परिचालन
परिचालन बंद होने की वजह से लंबी रूट की ट्रेनें सीतामढ़ी होकर घूमते हुए जाती थी. लेकिन अब जब बाढ़ का पानी कम हो गया है तो परिचालन फिर एक बार शुरू कर दिया गया है.
दरभंगा: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर एक महीने बाद फिर से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. दरअसल, बाढ़ की वजह से दरभंगा के थलवारा और हायाघाट के बीच मुंडा पुल संख्या 16 रेलवे ट्रैक तक बाढ़ के पानी आ जाने से रेल परिचालन बंद कर दिया गया था. परिचालन बंद होने की वजह से लंबी रूट की ट्रेनें सीतामढ़ी होकर घूमते हुए जाती थी. लेकिन अब जब बाढ़ का पानी कम हो गया है तो परिचालन फिर एक बार शुरू कर दिया गया है.
मिली जानकारी अनुसार, हायाघाट में 21 अगस्त की दोपहर बाद लोडेड माल गाड़ी का स्पीड ट्रायल किया गया. इस दौरान मुंडा रेल पुल संख्या-16 संख्या के ऊपर से गाड़ी को गुजारा गया. यह समस्तीपुर से आयी और लहेरियासराय-दरभंगा की ओर चली गई.
बता दें कि बिहार में बाढ़ से 16 जिलों की 81,79,257 आबादी प्रभावित है. वहीं अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग से गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार बाढ़ से दरभंगा जिले में सबसे अधिक ग्यारह लोगों, मुजफ्फरपुर में छह, पश्चिम चंपारण और खगड़िया में चार, सारण और सिवान में दो-दो व्यक्ति और 86 मवेशी की अबतक मौत हो चुकी है.
बिहार के 16 जिलों में 1317 पंचायतों की 81,79,257 आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों को भोजन कराने के लिए 443 सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है, जहां 3,25,610 लोगों को भोजन कराया गया है.