ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: बिहार में C Voter के ओपिनियन पोल में बड़ा खुलासा, जानिए BJP और कांग्रेस को कितनी मिली सीट?
C Voter Opinion Poll: सी वोटर के ओपिनियन पोल में बिहार की पार्टियों को कितने प्रतिशत वोट मिले हैं? इसको खुलासा हुआ है. जानिए किसे बढ़त और हानी हुई है.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार सहित पूरे देश में सरगर्मी तेज हो गई है. इस आगामी चुनाव में बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. इस बार पूरे देश की नजर बिहार पर है. वहीं, बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के साथ सी वोटर (C Voter) ने ओपिनियन पोल (Opinion Poll) किया है. बिहार में 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) और बीजेपी (BJP) के वोट प्रतिशत के साथ-साथ किसको कितनी सीट मिलगी? इसको लेकर यह ओपिनियन पोल किया है. इस पोल के परिणाम में 'इंडिया' गठबंधन और बीजेपी के लिए अच्छी और बुरी दोनों न्यूज़ है.
जानिए ओपिनियन पोल का रिजल्ट
सी वोटर के ओपिनियन पोल में बिहार की पार्टियों को कितने प्रतिशत वोट मिले हैं? इसको खुलासा हुआ है. बीजेपी को इसमें 39 प्रतिशत वोट मिला है. कांग्रेस को 43 प्रतिशत वोट मिला है. वहीं, अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिला है. वहीं, इसके अलावा बिहार में किस पार्टी को कितनी सीट मिलने वाली है. इसका भी पोल परिणाम सामने आया है. इस पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीट पर जीत दिखाई गई है. कांग्रेस को 21 से 23 सीट पर जीत दिखाई गई है और अन्य को 0 से 2 सीट पर जीत को दिखाई गई है.
- बिहार का ओपिनियन पोल
- स्रोत- सी वोटर
सीट- 40 - किसे कितना वोट ?
बीजेपी+ 39%
कांग्रेस + 43%
अन्य- 18% - किसे कितनी सीट ?
बीजेपी+ 16-18
कांग्रेस + 21-23
अन्य- 0-2
बिहार पर है पूरे देश की नजर
बता दें कि देश की राजनीति में इस बार बिहार की काफी चर्चा हो रही है. एनडीए से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ही विपक्षी गठबंधन मुहिम की नीव रखी. विपक्षी गठबंधन की सबसे पहली बैठक राजधानी पटना में आयोजित की गई. सीएम नीतीश कुमार का मानना है कि बीजेपी को हराने के लिए लोकसभा चुनाव में एक-एक की लड़ाई हो. बीजेपी उम्मीदवार के सामने विपक्ष का एक ही उम्मीदवार हो. इस फार्मूला से ही बीजेपी को हराया जा सकता है. इस पर विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की सहमति भी बन गई है. वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव में एक-एक के फार्मूला पर फाइट देखने को मिल सकता है.
ये भी पढे़ं: Anand Mohan: पूर्व सांसद आंनद मोहन ने कांग्रेस को दी आत्ममंथन करने की सलाह, CM नीतीश को बताया गेम चेंजर लीडर