वैशाली: बिहार के वैशाली से पत्नी द्वारा पति की हत्या करने का मामला प्रकाश आया है. मिली जानकारी अनुसार अवैध संबंध का विरोध पर पत्नी ने अपने प्रेमी दामाद के साथ मिलकर पहले तो पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी, फिर मामले को दूसरा मोड़ देने के लिए शव को पड़ोस के मकान में ले जा कर टांग दिया. घटना जिले के देसरी थाना अंतर्गत मुरौवतपुर गांव की है.


स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना


मिली जानकारी अनुसार मुरौवतपुर गांव में शुक्रवार को सुबह-सुबह 50 साल के तिलक राय का शव लोगों ने फंदे से लटकते देखा. शव घर के पास मृतक के भाई के खलिहान में लटका था. वहीं शव पर जख्मों के निशान थे. लोगों ने घटना की सुचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुट गई.


पुलिस को बताई थी यह बात


इधर, मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी और नाबालिग बेटे ने बताया की शराब के नशे में मृतक आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. कल रात भी पत्नी की पिटाई की थी और घर से निकल गया था. लेकिन मामले में मोड़ तब आया, जब कुछ ही देर बाद मृतक के भाई ने मौत मामले में मृतक की पत्नी, बेटे और दामाद पर FIR दर्ज करवाई.


नाबालिग बेटे ने साजिश का किया खुलासा


एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस में जब पूछताछ की तो मृतक के नाबालिग बेटे ने साजिश का खुलासा कर दिया और अवैध संबंध में हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने रख दी. दरअसल, मृतक तिलक राय की पत्नी सविता का अपने ही दामाद से अवैध संबंध था. समस्तीपुर का रहने वाला दामाद लाला मोहन राय शादी के बाद ससुराल में आकर रहने लगा. दामाद और सास सविता के संबंध का पति तिलक राय विरोध करता था, इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गयी.


पत्नी और बेटा को भेजा गया जेल


घटना के संबंध में वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि फंदे से लटका शव मिला है. हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा. जबकि देसरी थाना के एसएचओ ने कहा कि हत्या की पूरी घटना का खुलासा हो चुका है. मृतक के नाबालिग बेटे का हत्या की बात स्वीकार की है. ऐसा में घटना में शामिल पत्नी और बेटे को जेल भेजा जा रहा है.