(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2024 for Bihar: केंद्र के बजट को विपक्ष ने बताया 'बिहार विरोधी', कहा- 'ना विशेष दर्जा मिला ना पैकेज'
Union Budget 2024: बजट से बिहार में आरजेडी और कांग्रेस समेत विपक्ष के नेता भले नाराज हैं लेकिन जेडीयू-बीजेपी के नेता खुश हैं. पढ़िए इस पर किसने क्या कुछ कहा है.
Budget 2024 for Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मंगलवार (23 जुलाई) को आम बजट पेश किया. मोदी 3.0 सरकार का यह पहला आम बजट है. केंद्र की ओर से बिहार को बजट में जो भी मिला है उसको लेकर विपक्ष के नेता खुश नहीं हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री और आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर ने कहा है कि यह बजट बिहार विरोधी है. निराशाजनक है.
'आज तक नहीं मिला सवा लाख करोड़ का पैकेज'
चंद्रशेखर ने कहा कि बजट में बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा हम लोग चाहते थे नहीं मिला, विशेष पैकेज भी नहीं मिला. आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार को ठगने का काम किया गया. 2015 का सवा लाख करोड़ का पैकेज आज तक नहीं मिला.
कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा- विश्वासघात हुआ
उधर कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने भी बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह किसी काम का नहीं है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का ऐलान नहीं हुआ और ना ही विशेष पैकेज मिला. बिहार के साथ विश्वासघात हुआ है. नीतीश कुमार फिर एनडीए में क्यों हैं? बिहार को उसका हक नहीं मिला. बिहार को ठगा गया.
हालांकि बजट से जेडीयू और बीजेपी के नेता खुश हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि बजट बिहार के लिए बहुत शानदार जानदार है. बिहार के लिए इसमें सड़क, पावर प्रोजेक्ट, वित्तीय सहायता समेत बहुत कुछ है. बिहार में जब 2004-05 में आरजेडी की सरकार थी तब केंद्र में यूपीए की सरकार थी. क्यों नहीं लालू केंद्र में मंत्री रहते बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा पाए?
बजट पर जेडीयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार, वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया. कहा कि बिहार पर ध्यान दिया गया है. उनके शुक्रगुजार हैं. विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज हम लोगों ने मांग की थी. पैकेज मिलेगा, वित्तीय सहायता दी जा रही है. सड़क, पावर प्लांट समेत कई क्षेत्रों में बिहार को कई सौगातें दी गई हैं. बिहार के लिए खुशी का दिन है.
यह भी पढ़ें- Budget 2024 for Bihar: बिहार को बजट में बड़ा तोहफा, एक्सप्रेसवे बनेगा, नए मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे, और क्या कुछ? जानें