तेजस्वी का छलका दर्द, कहा- तड़प रहे लोगों की मदद नहीं कर पा रहा, इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को इस महामारी से निपटने के लिए 30 सकारात्मक सुझाव दिए थे पर एक पर भी अहंकारी सरकार ने अमल नहीं किया. नीतीश सरकार की आम लोगों की तकलीफ दूर करने की कोई मंशा ही नहीं है.
![तेजस्वी का छलका दर्द, कहा- तड़प रहे लोगों की मदद नहीं कर पा रहा, इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया opposition leader tejashwi yadav made emotional tweet and said never felt so helpless ann तेजस्वी का छलका दर्द, कहा- तड़प रहे लोगों की मदद नहीं कर पा रहा, इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/27/e80815784879364b715248a8952fb633_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कोरोना की दूसरी लहर से हर कोई परेशान है. किसी को बेड की समस्या है तो किसी को ऑक्सीजन चाहिए. हालांकि सरकार की ओर से लगातार प्रयास के बाद भी इसे जरूरत के अनुसार पूरा नहीं किया जा सका है. ऐसे में लोगों की मदद नहीं कर पाने पर मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कभी इतना असहाय और असमर्थ अनुभव नहीं किया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, “इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया. एक इंसान होने के नाते चाहकर भी गुहार लगा रहे, मदद मांग रहे, तड़प रहे सभी जरूरतमंदों की मदद नहीं कर पा रहा. अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है- कुछ नहीं कर सकते सर! बेड नहीं है. इंजेक्शन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है. कैसे मदद करें?
इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया। एक इंसान होने के नाते चाहकर भी गुहार लगा रहे, मदद माँग रहे, तड़प रहे सभी ज़रूरतमंदो की मदद नहीं कर पा रहा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 27, 2021
अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है- "कुछ नहीं कर सकते सर! बेड नहीं है। इंजेक्शन नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है। कैसे मदद करें?”
भ्रष्ट सरकारी व्यवस्था दीवार बनकर रोक देती रास्ता
उन्होंने आगे लिखा “हमारी पार्टी और कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन एक सीमा के बाद ऑक्सिजन नहीं मिल पाती, अस्पतालों में बेड नहीं मिल पाते. हम सीमित संसाधनों के साथ लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ते हैं तो हाथ ऊपर कर चुकी सरकार और उसकी भ्रष्ट सरकारी व्यवस्था दीवार बनकर रास्ता रोक देती है.
“हमने सर्वदलीय बैठक में सरकार को इस महामारी से निपटने के लिए 30 सकारात्मक सुझाव दिए थे पर एक पर भी अहंकारी सरकार ने अमल नहीं किया. नीतीश सरकार की आम लोगों की तकलीफ दूर करने की कोई मंशा ही नहीं है। सरकार बस विज्ञापन देकर और आंकड़ों को कम कर धूल झोंकने की फिराक में है.
यह भी पढ़ें-
औरंगाबादः कोरोना से वृद्ध दंपति की मौत, दिल्ली से पहुंचा बेटा; अंतिम संस्कार करने से किया इन्कार
बिहारः आरा के पिरौंटा में पंजाब नेशनल बैंक में डकैती, फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)