पटना: बिहार विधानसभा के सदन की कार्रवाही मंगलवार को हंगामेदार रही. लंच के बाद पहले तेजस्वी ने सदन में मौजूद सदस्यों को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के सदस्यों को संबोधित किया. हालांकि, इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने किसानों के मुद्दों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, जब सीएम नीतीश ने उनसे शांत रहने की अपील की तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य विधायकों ने सीएम के संबोधन का बहिष्कार कर दिया और सभागार से उठकर बाहर चले गए.


सीएम नीतीश ने भी किया पलटवार


हालांकि, जाने वाले विधायकों को सीएम नीतीश ने भी नहीं बख्शा और जाते-जाते उनपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाहर जाना चाहते हैं, तो चले जाएं. लेकिन बाहर बैठ कर भी मेरा संबोधन सुन लीजियेगा. बाद में काम ही आएगा. भागने से क्या होगा कल तो फिर यहीं आना है.


सीएम नीतीश ने तेजस्वी को कही ये बात


बता दें कि इससे पहले जब तेजस्वी यादव सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान हंगामा किया तो उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा था कि, " बैठ जाओ, तमको तो गोदी में खिलाया है. जब मैं वहां था तब तुम बच्चे थे. बोलने का मौका फिर मिलेगा. लेकिन अभी बात सुनो आगे काम आएगा. बाद में बोलना, बोलते हो तो मुझे भी अच्छा लगता है."


मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने तेजस्वी का पलटवार करते हुए कहा कि आज कुछ लोगों ने किसानों का मुद्दा उठाया है. मुझे समझ नहीं आता कि किसानों के लिए किए गए कामों को किननी बार गिनवाऊं. किसानों के लिए बहुत काम हुआ है और हो भी रहा है.


यह भी पढ़ें -


सदन में तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार बोले- 'बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है'

जब सदन में तेजस्वी यादव ने श्रेयसी सिंह को कहा- आप हमारी बैचमेट हैं !