Opposition Parties Meeting: विपक्ष एक होकर लड़ेगा तो BJP को कितनी सीट आएगी? अखिलेश प्रसाद सिंह ने कर दी 'भविष्यवाणी'
Opposition Parties Meeting in Patna: अखिलेश सिंह ने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर आज पटना पहुंच रही हैं. निश्चित तौर पर हम लोग कामयाब होंगे.
पटना: राजधानी पटना में आज विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में यह कार्यक्रम हो रहा है. सभी विपक्षी पार्टियों का एक ही लक्ष्य है बीजेपी को सत्ता से बाहर करना. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है. कहा है कि इस बार विपक्ष लड़ता है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी.
अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर आज पटना पहुंच रही हैं. निश्चित तौर पर हम लोग कामयाब होंगे. बिहार में तो बीजेपी का पूरी तरह सफाया हो जाएगा क्योंकि बीजेपी की ताकत नीतीश कुमार की बदौलत थी. अब नीतीश कुमार बीजेपी से हट गए हैं तो भारतीय जनता पार्टी बिहार से खत्म हो जाएगी. लोकसभा के चुनाव में पूरे देश में बीजेपी को 100 सीट से भी कम आएगी.
अखिलेश बोले- बीजेपी की सरकार से ऊब चुकी है जनता
अखिलेश सिंह ने कहा कि आरएसएस के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार से जनता ऊब चुकी है और इसी को लेकर सभी विपक्ष एकजुट होना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा बिहार पहले से भी परिवर्तन करता रहा है. एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ सबकी एकजुट हुई है. बिहार से परिवर्तन शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि पश्चिम बंगाल, दिल्ली या पंजाब में हमारी लड़ाई ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से है लेकिन उसी को लेकर आज हम लोग बात करेंगे. सभी मुद्दों पर बात होगी, लेकिन लक्ष्य एक ही रहेगा कि बीजेपी का देश से सफाया करना है.
कौन होगा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार?
प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस सवाल पर कहा कि 2004 में पहले तय नहीं किया गया था कि कौन प्रधानमंत्री होंगे. मनमोहन सिंह के बारे में किसी ने सोचा नहीं था और उनको प्रधानमंत्री बनाया गया था. विपक्षी पार्टियों में लगभग 10 से 11 लोग ऐसे हैं जो नरेंद्र मोदी से बढ़िया काम कर सकते हैं, इसलिए प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह कोई मुद्दे की बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- BJP का पोस्टर वार, राहुल गांधी को बनाया 'देवदास', लिखा- 'एक दिन आएगा जब सब कहेंगे कांग्रेसी राजनीति छोड़ दो'