पटना: बेंगलुरु में दो दिनों तक विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Parties Meeting) हुई. इस बैठक में गठबंधन के नाम की घोषणा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इसकी घोषणा मंगलवार की. उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नाम को 'इंडिया' (INDIA) बताया. वहीं, इसको लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. एक तरफ बीजेपी इसका विरोध कर रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी एकता के सूत्रधार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी नाराज बताए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस नाम नीतीश कुमार खुश नहीं हैं. उन्होंने 'भारत' से संबंधित नाम रखने का सुझाव दिया है. बता दें कि नीतीश कुमार मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के प्रेस वर्ता से पहले ही रवाना हो गए.


नीतीश कुमार 'भारत' नाम रखने का दिया था सुझाव


मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी गठबंधन के नाम लेकर सीएम नीतीश कुमार ने 'भारत' से संबंधित नाम रखने का सुझाव दिया था, लेकिन बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारे गठबंधन का नाम 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा. सभी ने एक स्वर में इस प्रस्ताव का समर्थन भी कर दिया, लेकिन इस प्रस्ताव पर सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आ रही है. इससे वह प्रेस कॉन्फ्रेंस शामिल नहीं हुए और सीधे पटना के लिए निकल गए.



बीजेपी ने साधा निशाना


वहीं, इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक से जल्दी लौट आये क्योंकि वह नये गठबंधन का संयोजक नहीं बनाये जाने से नाराज थे. जानबूझकर बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शामिल नहीं हुए. क्योंकि वह ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) का संयोजक नहीं बनाए जाने से अपमानित महसूस कर रहे थे.


ये भी पढ़ें: NDA Meeting: पीएम मोदी ने अपने हनुमान को लगाया गले, बिहार में नया सियासी चिराग जलाने के लिए दिया संदेश