Opposition Parties Meeting: 'अगर हम बिहार जीत गए तो...', मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया BJP के 'गेम ओवर' का प्लान
Opposition Parties Meeting in Patna: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सारी विपक्षी पार्टी को एक होना है और मिलकर 2024 में लड़ना है. अपील करता हूं कि कांग्रेस को जिताएं.
![Opposition Parties Meeting: 'अगर हम बिहार जीत गए तो...', मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया BJP के 'गेम ओवर' का प्लान Opposition Parties Meeting Congress Mallikarjun Kharge Told BJP Game Over Plan in Lok Sabha Elections 2024 Opposition Parties Meeting: 'अगर हम बिहार जीत गए तो...', मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया BJP के 'गेम ओवर' का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/0587e037f2de51280558b720ab5d00441687501188101169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: विपक्षी एकता को लेकर पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि पार्टी प्रदेश का जो कार्यालय है ये देश में बड़ा महत्वपूर्ण इतिहास रखता है. इस कार्यालय से जो कोई नेता निकला वो देश की आजादी के लिए लड़ा. हमें खुशी है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद इसी धरती से थे. मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार (23 जून) को पटना स्थित सदाकत आश्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज ऐसी पवित्र जगह पर हम आए हैं लेकिन समय की कमी के कारण बहुत कुछ नहीं कह सकता. सारी विपक्षी पार्टी को एक होना है और मिलकर 2024 में लड़ना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहला कदम उठाया. मैंने और राहुल गांधी ने मिलकर सोचा कि हर पार्टी के नेता को एक-एक कर बुलाएंगे और बात करेंगे. इसी सिलसिले में आज हम पटना में मीटिंग कर रहे हैं.
'बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत गए'
अंत में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- "मैं इतना ही कहूंगा कि अगर हम बिहार जीत गए तो सारे हिंदुस्तान में जीत गए. अपील करता हूं कि कांग्रेस को जिताएं. मिलकर काम करिए. चाहे कोई मतभेद हो उसको देश के लिए निकाल दीजिए. संविधान बचाने के लिए सबको एक करना होगा. राहुल गांधी ने जो कोशिश की है उसे आगे लेकर जाना है."
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना एयरपोर्ट से निकलने के बाद सीधे सदाकत आश्रम चले गए थे. यहां थोड़ी देर की सभा थी. राहुल गांधी ने भी सभा को संबोधित किया. दोनों नेता कार्यक्रम के बाद यहां से सीधे सीएम आवास चले गए. सीएम आवास पर विपक्षी एकता की बैठक होनी है जिसको लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: सम्राट चौधरी बोले- ये 'ठग्स ऑफ गठबंधन' है, नीतीश दिखाएं अपना मॉडल… कैसे गिरता है पुल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)