पटना: राजधानी पटना में विपक्षी बैठक के बाद सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी डी. राजा ने शनिवार को विपक्षी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आगे की बैठक, जो जुलाई के पहले पखवारे में शिमला में आयोजित होनी है, उसमें राष्ट्रीय विपक्षी एकता की प्रक्रिया को नई ऊंचाई देते हुए एक देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (PDA) की सारी पूर्वापेक्षाएं पूरी करते हुए उसे ठोस स्वरूप दिया जाना है, जिससे आगामी चुनावों में मोदी की निरंकुश सत्ता को अपदस्थ करने के लिए एक कड़े मुकाबले के लिए चुनावी परिदृश्य तैयार किया जा सके.


बीजेपी पर बोला हमला


डी. राजा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर विपक्षी बैठक में मौजूद 15 राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों में भाग लेने और बीजेपी-संघ मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया, जो व्यापक राष्ट्रहित में लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत के लिए एक स्वागत योग्य प्रस्थानबिंदु है. 


'बीजेपी हटाओ-देश बचाओ'


सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी ने अपने संबोधन में बिहार की पूरी पार्टी और उसके नेतृत्व को इस बात के लिए बधाई दी कि उसने उक्त विपक्षी समागम से पूर्व बीजेपी हटाओ-देश बचाओ-नया भारत बनाओ के नारे के साथ राज्यव्यापी पदयात्रा अभियान चलाया. विगत 8, 9 और 20 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष जनसत्याग्रह-जेल भरो अभियान चलाकर बदलााव की अनुकूल जमीन तैयार करने का काम किया, जिसमें करीब डेढ़ से दो लाख लोगों की भागीदारी हुई और जगह-जगह हजारों लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई.


दो नवंबर को पटना में होगी विशाल रैली- डी. राजा


आगे सीपीआई नेता ने कहा कि बीजेपी हटाओ-देश बचाओ अभियान को आगे भी जारी रखते हुए भाकपा की राज्यकारिणी ने व्यापक योजना बनाई, जिसके तहत आगामी अगस्त-सितम्बर महीनों में पार्टी की शाखाओं और प्रखंड इकाइयों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, बड़ी संख्या में सभी जिलों में आम सभाएं की जाएंगी और दो नवंबर को राजधानी पटना में पार्टी की ओर से एक विराट जन रैली की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: पटना में किस लग्न और नक्षत्र में हुई विपक्षी बैठक? ज्योतिषाचार्य ने बता दिया शुभ रहा या अशुभ