पटना: 'हम' ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी अब एनडीए में शामिल हो गई है. वहीं, दिल्ली से बिहार लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर गुरुवार को जीतन राम मांझी ने मीडिया के विपक्षी बैठक को लेकर पूछे सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक है, वहां पर प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत उम्मीदवार हैं लेकिन ये एक बैठक में तय नहीं हो पाएगा, हम समझते हैं कि हिंदुस्तान में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं है.


नरेंद्र मोदी के सामने देश में दूसरा कोई नहीं है- जीतन राम मांझी 


जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्ष बैठक को लेकर कहा कि वहां पर सब एक मत के नहीं हैं. प्रयास कर रहे हैं इसमें कोई हर्ज नहीं है, लेकिन अभी देश में नरेंद्र मोदी के सामने उनके जैसे दूसरा कोई व्यक्तित्व वाला नहीं है जो पीएम पद के लिए उम्मीदवार हो सकता है. वहीं, सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है. फायदा और नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो आने वाला ही अब वक्त बताएगा.


जीतन राम मांझी ने की थी अमित शाह से मुलाकात


बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की थी. 'हम' ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. वहीं, बिहार विधानसभा में ‘हम’ के मांझी सहित चार विधायक हैं. बिहार विधान परिषद के सदस्य सुमन ने एक सप्ताह पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. मांझी ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय करने का दबाव डाल रहे थे.


ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting Live: पटना में महाजुटान, विपक्षी बैठक के लिए पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, उपेंद्र कुशवाहा का आया बड़ा बयान