पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar की अगुवाई में राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Parties Meeting) हुई. 15 राज्यों के विपक्षी पार्टियों के नेता और मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक बार फिर विपक्षी एकता की बैठक होगी. अगली बैठक शिमला में होगी, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव को शिमला की बैठक से पहले डर सताने लगा है. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कार्यक्रम में भाषण के दौरान शनिवार को कहा कि अभी गठबंधन का कार्यक्रम चल रहा है. शिमला में बैठक होने वाली है तो बीजेपी (BJP) के लोग अब नया हथकंडा अपनाएंगे. सीबीआई और ईडी की जांच करवाएंगे, उनका यही काम है कि सीबीआई-ईडी का जांच करवाना और विदेश का दौरा करो.


2024 में बीजेपी पूरी तरह उखड़ जाएगी- तेज प्रताप यादव


विपक्ष एकता की बैठक को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरी तरह सक्सेसफुल रहा. महागठबंधन की बैठक से बिगुल फूंका गया है, जिसको देश की जनता और खासकर बिहार की जनता ने देखा. अब बीजेपी का केंद्र में दाल गलने वाला नहीं है. 2024 में बीजेपी पूरी तरह उखड़ जाएगी. तेज प्रताप यादव अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद कमरे में चप्पल पहने हुए थे जबकि मांझी को दरवाजे के बाहर चप्पल क्यों खुलवा दिए. इसका जवाब अमित शाह को देना चाहिए.


'विरोधियों के आंख पर पट्टी लगा हुआ है'


पर्यावरण मंत्री ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम पर देश को तोड़ने और गांव-गांव में जाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. विरोधी लोग कहते हैं कि बिहार में काम नहीं हुआ है, जबकि महागठबंधन की सरकार में इतना काम हो रहा है लेकिन विरोधी को यह सब नहीं दिखता है. विरोधियों के आंख पर पट्टी लगा हुआ है, जब पट्टी उतरेगा तब न दिखेगा कि बिहार में कितना काम हो रहा है, लेकिन वे लोग पट्टी उतारना नहीं चाह रहे हैं. पट्टी अगर उतार जाएगा तो धाराशाही हो जाएगा कि जो काम हम लोगों ने नहीं कर पाएं, वह काम नौजवानों ने करके दिखाया है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी किताब का तीन जुलाई को होगा लोकार्पण, लालू भी रहेंगे मौजूद