पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने देश के कई राज्यों में भ्रमण करके बीजेपी (BJP) के खिलाफ मुहिम बनाने के लिए सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए काफी समय प्रयास में जुटे हुए हैं. इस प्रयास से दो दिन बाद आगामी 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है. बताया जा रहा है कि 18 विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता मौजूद होंगे. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कल 22 जून को ही पटना आ जाएंगे. हालांकि कुछ और बड़े नेताओं का आगमन 22 जून को होने जा रहा है. इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है. इन सभी का ठहराव मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित अतिथि शाला में किया जा रहा है.
ये होंगे शामिल
विपक्षी एकता की बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल सहित देश के 18 विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता मौजूद होंगे. बताया जा रहा है कि अतिथि शाला में राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रहेंगे. विपक्षी एकता की बैठक भी उसी अतिथि शाला में होनी है. इसके अलावा उनके साथ आने वाले लोग के लिए पटना के कई होटलों में व्यवस्था की गई है.
विपक्षी बैठक को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना में 23 जून को विपक्ष की बैठक होनी है. इसको लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आगामी बैठक में प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार पर चर्चा नहीं होगी. इसमें लोकसभा चुनाव से पहले काम करने के लिए पार्टियों के लिए साझा एजेंडा तय करने पर फोकस रहेगा. वहीं, इस बैठक को लेकर पटना में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: CM नीतीश के लिए 'भविष्यवाणी', आनंद मोहन की जुबानी, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात