Opposition Parties Meeting Highlights: विपक्षी बैठक के बाद CM नीतीश बोले- साथ चलने पर बन गई है सहमति, बीजेपी ने ली चुटकी

Opposition Parties Meeting Patna Highlights Updates: आज हुई महाबैठक पर देश भर की नजर रही. 11 बजे से लेकर शाम के चार बजे तक विपक्षी बैठक हुई. इस पर कई राजनीतिक दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.

ABP Live Last Updated: 23 Jun 2023 08:43 PM
Opposition Meeting: मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे- अखिलेश यादव

राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. अखिलेश यादव ने कहा है कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे.

Opposition Unity Meeting: अभी PM उम्मीदवार के बारे में तय नहीं हुआ है- एमके स्टालिन

विपक्षी बैठक पर डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि भारत के लोकतंत्र को बचाने के लिए आज बिहार में विभिन्न विपक्षी दलों की मंत्रणा बैठक हुई. सभी विपक्षी पार्टियों का लक्ष्य बीजेपी को हराना है. हमने अभी प्रधानमंत्री उम्मीदवार के बारे में तय नहीं किया है.

Opposition Unity News: विपक्षी बैठक पर उद्धव ठाकरे बोले- शुरूआत अच्छी रही

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं. इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे, जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके खिलाफ हम एक साथ रहेंगे. शुरूआत अच्छी रही है.

Opposition Unity Meeting: विपक्षी बैठक पर बीजेपी ने ली चुटकी

विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक टाय टाय फिश हो गई क्योंकि इस बैठक में सिर्फ अगली बैठक कब होगी ये तय हुआ है. बैठक से देश की जनता क्या नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार,अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाले हैं. इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि वो एक साथ लड़ेंगे.

Opposition Parties Meeting: इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है- उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है. हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है. मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है. वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता?

Opposition Unity News: बैठक के बाद ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया

बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में जो बैठक हई है वो अच्छा रहा. हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगली बैठक शिमला में होगी. बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए.

Opposition Unity News: हिंदुस्तान की नींव पर हमला हो रहा है- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी बैठक के बाद कहा कि बीजेपी और आरएसएस हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे. यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी.

Opposition Meeting: एक साथ चलने पर हुई है सहमति- नीतीश कुमार

विपक्षी बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के नेताओं के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने पर सहमति हुई है. अलगी बैठक कुछ ही दिन बाद करने का निर्णय लिया गया है. अलगी बैठक में सब कुछ तय कर लिया जाएगा.

Opposition Meeting: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन चेन्नई के लिए हुए रवाना

पटना में विपक्ष की बैठक खत्म होने के बाद डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन चेन्नई के लिए रवाना हो गए. विपक्ष की यह सयुक्त बैठक 11 बजे से चार बजे तक चली. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.

Opposition Meeting: मेहमानों को दूधिया मालदा आम भेंट करेंगे सीएम

राजधानी पटना विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए करीब 15 दलों के कुल 27 नेता शामिल हुए. सीएम नीतीश इन सभी नेताओं को दीघा का दूधिया मालदा आम सप्रेम भेंट करेंगे. बताया जा रहा है कि यह बैठक चार बजे तक चलेगी. इसके बाद सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

Opposition Meeting: PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है- पशुपति पारस

विपक्षी बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 2024 में PM पद की कोई वैकेंसी नहीं है. विपक्षी एकता एक झूठ है. ये बस फोटो के लिए है. इस मीटिंग में बैठी ममता बनर्जी क्या कांग्रेस से समझौता कर लेंगी? अरविंद केजरीवाल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए बैठे हैं कि जो अध्यादेश जारी हुआ है उसके संबंध में समर्थन चाहतें हैं.

Opposition Unity Meeting: विपक्षी बैठक अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया

विपक्षी बैठक पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम एनडीए और नरेंद्र मोदी को चैलेंज करेंगे. मैं सभी को कहना चाहता हूं कि कितना भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है और अगर हो भी गई तो भी जनता 2024 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. 

Opposition Meeting: बैठक में करीब 15 दलों के नेता मौजूद

Opposition Unity News: विपक्षी नेताओं की बैठक पटना में शुरू

Opposition Unity Meeting: सीएम आवास पर बैठक शुरू

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीएम आवास पहुंच गए हैं. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंच गए हैं. इसके पहले बाकी विपक्षी नेता भी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी को 2024 में कैसे हराना है इस पर पूरी चर्चा होगी. यह बैठक शाम के चार बजे तक चलेगी.

Opposition Meeting: ब्रजेश पाठक बोले- फ्लॉप शो होगा

विपक्षी एकता को लेकर हो रही बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा है कि गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा. 2024 में बीजेपी ही आएगी.

Opposition Parties Meeting: सीएम आवास के लिए ममता बनर्जी रवाना

जिला अतिथि गृह से ममता बनर्जी निकल गई हैं. वह सीधे सीएम आवास गई हैं. विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी. सीएम आवास जाने से पहले ममत बनर्जी ने कहा कि दुआ कीजिए कि बैठक अच्छी हो.

Opposition Parties News: सदाकत आश्रम पहुंचे राहुल गांधी

Opposition Party News: शरद पवार भी पहुंच गए पटना

पटना एयरपोर्ट पर लगातार विपक्षी नेता एक-एक कर पहुंच रहे हैं. उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी पटना पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में बस बैठक शुरू होने वाली है.

Opposition Unity Meeting: राहुल गांधी पटना पहुंचे

विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट से सीधे वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (सदाकत आश्र) जाएंगे. यहां लगभग 10 मिनट की सभा करेंगे. इसके बाद विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए जाएंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पटना पहुंच गए हैं. 

Opposition Party News: सीएम नीतीश कुमार एयरपोर्ट पहुंचे

विपक्षी एकता की बैठक में कुछ देर बाकी है. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. बता दें कि कई शरद पवार, उद्धव ठाकरे समेत कई नेता आज ही पहुंच रहे हैं. गुरुवार की शाम एमके स्टालिन को रिसीव करने के लिए तेजस्वी यादव एयरपोर्ट गए थे.

Opposition Party Meeting: लालू और तेजस्वी के समर्थक सड़क पर उतरे

Opposition Unity News: थोड़ी देर में पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. वह थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे. सुबह 8 बजे मुंबई से पटना के लिए रवाना हुए थे. सुबह 10 बजे पटना में आगमन और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होगी. 11 बजे से बैठक होनी है. पत्रकार परिषद होने के बाद शाम पांच बजे मुंबई रवाना हो जाएंगे.

Opposition Party Meeting: पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला पहुंचे पटना

विपक्षी एकता की बैठक के लिए लगातार नेताओं का पटना पहुंचना जारी है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी पटना पहुंच गए हैं. 11 बजे से एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर बैठक होनी है. तैयारी पूरी कर ली गई है.

Opposition Unity Meeting: राहुल गांधी समेत कई नेता पहुंचेंगे आज

विपक्षी बैठक के लिए गुरुवार को ही अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन समेत कई नेता पहुंच गए थे. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम हेमंत सोरेन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे जैसे नेता आज पहुंचेंगे.

Opposition Party Meeting: सम्राट चौधरी बोले- ये ठग्स ऑफ गठबंधन

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ये ठग्स ऑफ गठबंधन है. पूरे हिंदुस्तान को मूर्ख बनाने का काम हो रहा है. सारे भ्रष्टाचारी हैं. नीतीश कुमार को अपना मॉडल दिखाना चाहिए कि किस तरह से पुल ध्वस्त होता है. इनको पता ही नहीं है कि कौन चेहरा होगा. सबके मन में लड्डू फूट रहा है. सारे लोग सपना देखने के लिए पटना आ रहे हैं. 

Opposition Parties Meeting Today: बैठक में क्या होंगे अहम मुद्दे?

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम.


क्या बीजेपी के खिलाफ 450 लोकसभा सीट पर साझा उम्मीदवार उतारा जाए?


क्या किसी चेहरे को पीएम मोदी के खिलाफ आगे किया जाए या सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाए?


यूपीए संयोजक व यूपीए चुनाव प्रचार प्रमुख के पद को लेकर चर्चा होगी.


जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और मणिपुर हिंसा आदि का मुद्दा.

Opposition Parties Meeting: तमिलनाडु के CM एम के स्टालिन पहुंचे पटना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पटना पहुंचे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनको एयरपोर्ट पर रिसीव कर उनका स्वागत किया. 23 जून को होने वाली विपक्षी बैठक में एम के स्टालिन शामिल होंगे. वहीं, आज बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पटना पहुंच चुके हैं.

Opposition Meeting: तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM केजरीवाल और मान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भागवंत मान पटना साहिब के तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु गोविंद सिंह महाराज के चरणों में अपना मत्था टेका और देश और राज्य वासियों के लिए दुआएं मांगीं. 23 जून को होने वाली विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हुए हैं.

Opposition Meeting: CPI के महासचिव डी राजा पटना पहुंचे

सीपीआई के महासचिव डी राजा पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. 23 जून को होने वाली विपक्षी बैठक में शामिल होने के लिए डी राजा पटना पहुंचे हुए हैं.

Opposition Unity: ममता बनर्जी से मिले सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पटना सर्किट हाउस में मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचीं हुई हैं.

Opposition Unity: ममता बनर्जी से मिले सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पटना सर्किट हाउस में मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचीं हुई हैं.

Opposition Unity: ममता बनर्जी से मिले सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पटना सर्किट हाउस में मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचीं हुई हैं.

Opposition Meeting: दीपांकर भट्टाचार्या पहुंचे पटना

भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या भी आज पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है. शुरुआत अच्छी होगी तो आगाज भी अच्छा होगा. पूरे देश के लोग चाहते हैं एक अच्छी बैठक हो.

केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे पटना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से राजकीय अतिथि शाला के लिए रवाना होने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अतिथि शाला के बाद आज पटना साहिब के तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेकेंगे. गुरुद्वारा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

लालू यादव से मिलकर बहुत खुशी मिली- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कीं. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि लालू यादव से मिलकर बहुत खुशी मिली.

पटना पहुंचीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना एयरपोर्ट पहुंचीं. वहां से विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ राजकीय अतिथि शाला के लिए रवाना हो गईं,ममता बनर्जी की अगुवाई करने के लिए बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, लेसी सिंह और प्रो. चंद्रशेखर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. ममता बनर्जी आज लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास जाएंगी.

ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पहुंचेंगी पटना

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष को एकजुट करने के मकसद से बुलाई गई बैठक में ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ शामिल होंगी. अभिषेक बनर्जी टीएमसी पार्टी में अभी महासचिव के पद पर हैं.

Opposition Parties Meeting: पीके का विपक्षी एकता पर हमला

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने विपक्षी एकता को लेकर बयान जारी किया है कि आज नीतीश कुमार क्या कर रहे हैं इस पर ज्यादा बोलने का कोई मतलब नहीं है. आज से पांच साल पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी इसी भूमिका में थे जिस भूमिका में आज नीतीश कुमार आने का प्रयास कर रहे हैं.

Opposition Unity: पटना में पोस्टर वार जारी

विपक्षी दलों की बैठक से पहले पोस्टर वार जारी है. बीजेपी दफ्तर के आगे पोस्टर लगा है. विपक्षी दलों की मीटिंग को 'ठग ऑफ इंडिया' का महासम्मेलन बताया गया है. कहा गया है कि नीतीश खुद को जेपी का शिष्य बताते थे वो आज उस कांग्रेस की गोद में हैं जिसने जेपी को गिरफ्तार कराया था. नीतीश को न समाजवाद प्यारा है न विचारधारा प्यारी, इनको सिर्फ कुर्सी प्यारी है. नीतीश कहते थे मिट्टी में मिल जाएंगे लालू के साथ नहीं जाएंगे. आज लालू की गोद में हैं.

Opposition Meeting: विजय चौधरी बोले- यह मुहिम कारगर होगी

विपक्षी एकता की बैठक को लेकर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा हम लोगों ने मुहिम की शुरुआत की है. सभी विपक्षी पार्टियां आ रही हैं यह सबसे बड़ी बात है. निश्चित तौर पर यह मुहिम कारगर होगी. बीजेपी को यह जानना चाहिए कि यह मुहिम पहले भी कारगर हुई है और फिर कारगर होगी.

Opposition Meeting: 11 से 4 बजे तक होनी है बैठक

शुक्रवार को होने वाली बैठक को लेकर खबर है कि सुबह 11 बजे से लेकर 4 बजे तक पूरा कार्यक्रम है. सीएम आवास में विपक्षी दलों की बैठक नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी. कई नेता बैठक के बाद ही पटना से रवाना हो जाएंगे तो वहीं कई 24 तारीख को जाएंगे.

Opposition Unity Meeting: बैठक से पहले कांग्रेस करेगी सभा

विपक्षी एकता की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शुक्रवार को पटना आने वाले हैं. खबर है कि बैठक में शामिल होने से पहले ये सदाकत आश्रम जाएंगे. कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलेंगे. यहीं सभा भी होगी.

Opposition Parties Meeting: महबूबा मुफ्ती एयरपोर्ट से निकलीं

विपक्षी बैठक के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर मंत्री शीला मंडल ने रिसीव किया. उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से महबूबा मुफ्ती सीधे राजकीय अतिथिशाला जाएंगी.

Opposition Meeting: विपक्षी एकता पर ब्रजेश पाठक का हमला

बिहार में विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हमला बोला है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह जमावड़ा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा. लगातार सत्ता के लिए ये लोग कवायद करते रहते हैं. बीजेपी देश के लिए काम कर रही है. ये लोग (विपक्ष) कुर्सी के लिए काम रहे हैं. ये औंधे मुंह गिरेंगे.

Opposition Parties News: महबूबा मुफ्ती को रिसीव करने पहुंचीं शीला मंडल

पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान शुरू हो गया है. विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंचने वाली हैं. पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंच गई हैं. इस दौरान जेडीयू के कई और कार्यकर्ता भी हैं.

Opposition Parties Meeting: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- पीएम मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं

Opposition Meeting: बैठक से पहले नीतीश से मिले लालू

23 जून को विपक्षी एकता की बैठक होगी. बुधवार (21 जून) की रात लालू यादव सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए. बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने लालू यादव सीएम हाउस पहुंचे थे. लालू करीब आधे घंटे तक सीएम आवास में रहे. नीतीश तबीयत खराब के कारण तमिनलनाडु नहीं जा सके थे. उनकी तबीयत के बारे में भी पूछा.

बैकग्राउंड

Opposition Parties Meeting News Live: पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अगुवाई कर रहे हैं. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. खाने-पीने और रहने का प्रबंध हो चुका है. बैठक शुक्रवार को है लेकिन एक दिन पहले से ही पटना में गैर बीजेपी दलों के नेताओं का महाजुटान शुरू है. आज गुरुवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जैसे नेता शाम तक पटना पहुंच जाएंगे.


स्पेशल फ्लाइट से सीधे पटना पहुंचेंगे सभी नेता


आज शाम 5.30 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पहुंचने का समय है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा पटना पहुंचेंगे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी आज पटना आएंगी. सुबह 10.20 बजे की फ्लाइट है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज ही 5.30 बजे पहुंचेंगे. सभी नेता स्पेशल फ्लाइट से पटना आएंगे.


पहले लालू यादव से मिल सकती हैं ममता बनर्जी


खबर है कि शाम तक पटना आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे राबड़ी आवास जाएंगी. यहां लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगी और फिर सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगी. वहीं दूसरी ओर भाकपा महासचिव डी राजा और भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी आज ही पटना पहुंच रहे हैं.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेता कल पहुंचेंगे


विपक्षी एकता की बैठक में 17 से 18 दलों के नेताओं को पहुंचना है. कुछ मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता आज गुरुवार को पहुंच रहे हैं तो वहीं कुछ सीधे शुक्रवार की सुबह पहुंचेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य नेता शुक्रवार की सुबह पहुंच रहे हैं. विपक्षी दलों की बैठक में आने वाले नेताओं के लिए स्टेट गेस्ट हाउस या सर्किट हाउस में रुकने का इंतजाम किया गया है. कुछ का होटल में भी किया गया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.