पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एकजुट कर रहे हैं. सबको एक मंच पर लाकर 12 जून को पटना में बैठक करने वाले थे लेकिन इस मीटिंग के टलने के आसार हैं. इसके बड़े कारण भी हैं. सभी दलों से राय ली जा रही है और यह हो सकता है कि अब 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक हो.


दरअसल, आयोजक की ओर से 12 जून को होने वाली बैठक की पूरी तैयारी हो चुकी है. सबसे बड़ा कारण है कि राहुल गांधी 12 तक अमेरिका का यात्रा पर हैं. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी अपनी व्यस्तता है. ऐसे में 12 जून को बैठक होती है तो कांग्रेस की ओर से इन दोनों नेताओं की उपस्थिति नहीं होगी. इसके अलावा डीएमके नेता और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी 12 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे.


सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की ओर से दोनों शीर्ष नेताओं की सहभागिता को लेकर बैठक आगे करने का भी प्रस्ताव था. ऐसे में एक बार फिर से 12 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक टलती हुई दिख रही है. हालांकि इस पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा है. रविवार (4 जून) की देर शाम तेजस्वी यादव से भी इसको लेकर सवाल किया गया था उन्होंने जवाब में कहा था कि जल्द ही आप लोगों को इस पर पूरी जानकारी दी जाएगी.


कांग्रेस ने क्या कहा है?


बैठक को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि वह अभी यही कह सकते हैं कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे शामिल नहीं होंगे. राहुल गांधी भारत में रहते तो जरूर आते. 12 को कांग्रेस से एक बड़े राज्य के सीएम और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- लालू के समय रेल दुर्घटनाओं में 973 जानें गई थीं, बताया क्या था नीतीश के इस्तीफे का कारण