पटना: बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. रोजाना हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं. पटना, गया, भागलपुर, सारण और मुजफ्फरपुर में स्थिति भयावह है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे जमकर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं, प्रशासन भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. ताजा मामला बिहार के भागलपुर और सारण जिले में सामने आया है, जहां कोरोना नियमों को ठेंगा दिखा कर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया.
थाने से महज कुछ दूर पर ऑरकेस्ट्रा का किया आयोजन
सैकड़ों की संख्या में लोग एक जगह पर इकट्ठा होकर पूरी रात डांसरों के ठुमके का आनंद लेते रहे और प्रशासन सोता रहा. पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को रोकने या उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. बता दें कि कोरोना के प्रभाव को देखते हुए शादी में 100 से अधिक लोगों के उपस्थित होने पर पाबंदी लगा दी गई है. लेकिन बिहार के छपरा जिला के अकिलपुर में थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया.
मिली जानकारी अनुसार उक्त थाना क्षेत्र निवासी किसी के घर में तिलक था और तिलक के बाद घरवालों ने तमाम नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए आर्केस्ट्रा का आयोजन कराया. हैरत की बात ये है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
मेले में डांसरों का लगा जमावड़ा
दूसरी घटना भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी की है. महेशी में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य मेला लगाया गया. इतना ही नहीं मेले में देर रात तक ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. अश्लील गानों पर डांसर ठुमके लगाती रहीं. इधर, सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा लोग आनंद उठाते रहे. नाइट कर्फ्यू के बावजूद डीजे की धुन पर देर रात तक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा.
गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन भी इस पूरे आयोजन से बेखबर रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विभिन्न राज्यों से नर्तकी मेले में पहुंची थी, जिन्होंने रात भर परफॉर्मेंस दिया. इधर, इस पूरे मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन की कोई सूचना नहीं दी गई है. क्षेत्र में गश्ती कर रही गाड़ी और पदाधिकारियों को भेजकर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार: क्वारंटीन सेंटर में रहेंगे बाहर से आने वाले लोग, रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जा पाएंगे घर
बाहर से आ रहे लोग बिहार सरकार के लिए बने चुनौती, बिना कोरोना टेस्ट के ही पहुंच रहे गांव