पटना: देश भर में बीते दिनों दुर्गा पूजा की धूम थी. कोरोना काल में सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पूजा का आयोजन किया गया. बिहार के भी सभी जिलों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था. लेकिन पूजा के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई. पूजा के नाम पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. अब इन आयोजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


ऑर्केस्ट्रा आयोजित की गई


बिहार के गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर विजयादशमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दिन में तो भक्ति गानों का कार्यक्रम चला. लेकिन शाम ढलते ही बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम शुरू हो गया. जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के डीहा कचहरी गांव में बार बालाओं के अश्लील डांस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं, कोंच थाना क्षेत्र के सखी गांव में भी ऑर्केस्ट्रा आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए. अब कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


रात भर बार बालाओं का डांस हुआ


वहीं, बिहार के सहरसा जिले में भी वीडियो सामने आया है. यहां सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कठडुमर पंचायत में दुर्गा पूजा के मौके पर बीते शनिवार को रात भर बार बालाओं का डांस हुआ. कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए रात भर युवतियों ने ठुमके लगाए. सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था, जिसमें भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा और निशा उपाध्याय भी शामिल हुए. इस संबंध में कनरिया ओपी अध्यक्ष श्वेत कमल ने बताया कि प्रोग्राम होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है. दस बजे सभी लौट आये थे. हमारी तरफ से किसी भी कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गई थी.


विसर्जन के दौरान आयोजन


बिहार के नालंदा में भी वीडियो सामने आया है. यहां गिरियक प्रखंड के घोषरामा पंचायत के रानी सराय में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के मौके पर बार बालाओं के नाच का आयोजन किया गया. जिन आयोजकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, उन्होंने प्रशासन को इस बात की कोई जानकारी नहीं दी थी. अब कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.


यह भी पढ़ें -


In Pic: आईजीआईएमएस में तड़पने के बाद मोना राय की हुई थी मौत, जांच के लिए CCTV और कॉल डिटेल सहारा


आतंकी घटना में बिहारियों की हत्या से गुस्से में जीतन राम मांझी, कहा- बिहार को दें जिम्मेदारी, 15 दिन में सुधार देंगे