सीवान: पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की बेटी हेरा शहाब (Hera Shahab) की 15 नवम्बर को शादी होने वाली है. इसको लेकर बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) ने पटना पहुंच कर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को न्योता देने शुक्रवार की रात पटना पहुंचे. दोनों की मुलाकात को लेकर फिर से एक बार चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. बता दें कि मोतिहारी के रानी कोठी निवासी इफ्तिखार अहमद के बेटे सदमान अहमद के साथ मो. शहाबुद्दीन व हीना शहाब (Hina Shahab) की बेटी हेरा शहाब का निकाह होना है.
दिग्गज नेताओं को दिया है न्योता
शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh), मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) सहित बिहार के कई दिग्गज नेताओं को न्योता दिया गया है. बता दें कि मो. शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब की शादी और उनके बेटे ओसामा शहाब के रिसेप्शन पार्टी की चर्चा सिर्फ सीवान में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में चल रही है. जिस तरीके से प्रतापपुर में टेंट हाउस द्वारा काम किया गया है, देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी फ़िल्म सेट प्रतापपुर में तैयार कर दिया गया है. चर्चा तो ये भी है कि बॉलीवुड की कई बड़े हस्ती भी समारोह में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि शादी की तैयारी जोरशोर से चल रही है. अतिथियों के लिए लगभग पांच एकड़ में व्यवस्था की जा रही है. पिछले 10 दिनों से लगातार काम चल रहा है. शादी की पूरी तैयारियां शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की देखरेख में हो रही है. 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें -
Rintu Singh Murder Case: परिजनों ने CM नीतीश के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, थाने में जमकर की तोड़फोड़