Bihar News: देर रात तक सीवान आ सकता है ओसामा, अभी तक 4 केस दर्ज, शहाबुद्दीन ने भी जेल से शुरू की थी सियासत
Osama Shahab Arrested: ओसामा के साथ दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उसमें से एक का नाम सलमान है जो ओसामा के स्कूल का मित्र है. वहीं दूसरे का नाम वसीम है जो उसके साथ ही रहता है.
सीवान: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) को सोमवार (16 अक्टूबर) को राजस्थान के कोटा में पुलिस ने गिरफ्तार किया. धारा 151 में उसे गिरफ्तार किया गया है. कोटा के रामगंज मंडी थाने की पुलिस ने ओसामा के साथ उसके दो साथियों को भी पकड़ा है. आज मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं ओसामा को लाने के लिए सीवान की पुलिस भी रवाना हो चुकी है. देर रात तक ओसामा को सीवान लाया जा सकता है. कोटा वाले केस को मिलाकर ओसामा पर अब तक चार मामले दर्ज हो चुके हैं.
ओसामा के साथ जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें से एक का नाम सलमान है जो कि उसके स्कूल का मित्र है. दूसरे का नाम वसीम है जो कि उसके साथ ही रहता है. अब ओसामा को लाने के लिए पुलिस कोटा रवाना हुई है ऐसे में पूरी संभावना है कि अगर पुलिस उसे लेकर सीवान आ जाती है तो उसे जेल भी भेजा जा सकता है. बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन ने भी राजनीति की शुरुआत जेल से की थी. हालांकि जब तक पुलिस लेकर आ नहीं जाती है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. हाल ही सीवान में ओसामा शहाब के खिलाफ जमीन के विवाद में एक केस दर्ज हुआ था. उसका ऑडियो भी वायरल हुआ था.
लंदन से की थी ओसामा ने पढ़ाई
मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की उम्र करीब 24 साल के आसपास बताई जा रही है. ओसामा ने दिल्ली के बाद लंदन जाकर के वहां से लॉ की पढ़ाई पूरी की. पिता के निधन के बाद ओसामा सीवान में ही रहने लगा. मोहम्मद शहाबुद्दीन के मित्र रहे अजय तिवारी ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले हिना शहाब ने एक बयान दिया था कि जनता चाहेगी तो वह लोकसभा का चुनाव लडेंगी. ठीक उसी दिन एक जमीन विवाद में ओसामा पर थाने में केस दर्ज कर हो गया.
सीवान के एसपी ने क्या कहा?
उधर कोटा में ओसामा की गिरफ्तारी के बाद से सीवान के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हुसैनगंज थाने की पुलिस को राजस्थान रवाना कर दिया गया है. वहां जाने के बाद वह से सब कुछ हमें कंफर्म किया जाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि ओसामा शहाब को आज मंगलवार की देर रात तक सीवान लाया जा सकता है.
ओसामा शहाब पर कुल चार केस दर्ज
बता दें कि ओसामा शहाब पर सीवान में दो केस दर्ज है. एक केस मोतिहारी में दर्ज है जबकि एक केस अब कोटा में दर्ज हो गया है. दरअसल पिछले साल एमएलसी चुनाव के दिन रात में खान ब्रदर्स के रईस खान पर हमला हुआ था. उसमें सीधे तौर पर रईस खान ने ओसामा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि ओसामा की ही साजिश के तहत उन पर एक-47 से गोलियां चलीं जिसमें वो बाल-बाल बच गए. यह ओसामा पर पहला केस था.
दूसरी एफआईआर मोतिहारी में हुई थी. ओसामा की बहन की शादी मोतिहारी जिले के रानी कोठी में हुई है. वहां पर बहन के पटीदार से कुछ विवाद था. मारपीट और गोलीबारी की खबर सामने आई थी. इसमें पटीदारों ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें ओसामा का भी नाम था. कहा गया था कि ओसामा ने अपने कई गुंडों के साथ आकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.
तीसरी प्राथमिकी ओसामा पर सीवान में ही हुई. हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी के अनुसार कहा गया था कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए ओसामा और सलमान ने धमकी दी है. यह मामला 42 कट्ठा जमीन को लेकर जुड़ा है.
यह भी पढे़ें- Bihar News: 'केस होई देखल जाई...', सीवान में धमकी दे रहा शहाबुद्दीन का बेटा! सामने आया AUDIO, जानें मामला