पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,74,266 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,59,700 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 91.64 फीसदी पहुंच गई है. बिहार में गुरुवार को 1,203 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13,687 सक्रिय मरीज हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,154 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 1,59,700 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91.64 प्रतिशत पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,71,046 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 878 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
देश में 57 लाख से कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार है. इनमें से 91,149 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 66 हजार हो गई और 46 लाख 74 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.
देश में लगातार 22वें दिन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अबतक कोरोना से संक्रमित 91 हजार लोगों की जान जा चुकी है. दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2020 KXIP vs RCB: पंजाब ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत, बैंगलोर को 97 रनों से हराया
भारत और चीन के बीच हालात अभूतपूर्व, बातचीत ही एकमात्र रास्ता- एस जयशंकर