औरंगाबाद: पिछले कई महीनों से सच्चिदानंद सिंहा कॉलेज का क्षेत्र कोरोना संक्रमण की जद में नहीं आया था. लेकिन मंगलवार को शहर में कराई गई संदिग्धों की जांच में इस क्षेत्र से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के डीपीएम कुमार मनोज ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में मंगलवार को 3040 लोगों की कोरोना जांच कराई गई और इस जांच में कुल 49 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से सर्वाधिक संक्रमित सदर प्रखंड के हैं.


डीपीएम ने बताया कि मंगलवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में शहर के जांच केंद्रों से 22, दाउदनगर से 6, गोह से 11, मदनपुर से 5, हसपुरा से दो तथा नबीनगर,बारुण, रफीगंज में एक-एक लोग शामिल हैं. सभी 49 संक्रमितों की रिपोर्ट ट्रूनट और एंटीजन किट से प्राप्त हुई है. ट्रू नट से 13 और 36 लोगों की जांच एंटीजन किट से प्राप्त हुई है. इस सभी कोरोना संक्रमितों में अधिकतर लोगों स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देश के अनुसार होम आइसोलेट किया गया है.बाकी जिन्होंने कोविड केयर सेंटर में रहने की सहमति जताई है, उन्हें सदर प्रखंड के बभंडी स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भेजा जा रहा है.


डीपीएम ने बताया जिले में अब तक 79,156 लोगों की कोविड-19 की जांच कराई जा चुकी है, जिसमें से 78,184 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. इनमें से मात्र 2295 लोग संक्रमित हुए हैं. यह कुल जांच का 2.89% है. जबकि 2 दिन पूर्व यह 2.95% था. डीपीएम ने बताया कि जिले में अभी 406 लोग एक्टिव है. जबकि 1887 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 4 लोगों की जांच जिले से बाहर कराई गई थी. डीपीएम ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों से सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन का अनुसरण करने की अपील की है.