पटना: बिहार के निवर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Aamir Subhani) बिहार विद्युत नियामक आयोग (BERC) के अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. एक आधिकारिक अधिसूचना में रविवार को यह जानकारी दी गई. यह अधिसूचना सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा (Brajesh Mehrotra) के चार मार्च को नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने की घोषणा के एक दिन बाद जारी की गई है.


आमिर सुबहानी बीईआरसी का नेतृत्व करेंगे


अधिसूचना में कहा गया है, एक महीने में सेवानिवृत्त होने वाले सुबहानी विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल तक या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो, आयोग का नेतृत्व करेंगे. 1987 में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले सुबहानी ने दिसंबर, 2021 में प्रदेश के मुख्य सचिव का पद संभाला था.


जारी अधिसूचना में कहा गया है ये


वहीं, जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 'विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-2 की उप धारा (5) एवं धारा-65 की उप धारा (1) के द्वारा प्रदत्त शकियों का प्रयोग करते हुए आमिर सुबहानी, मुख्य सचिव, बिहार को उनके प्रभार ग्रहण करने की तिथि से विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा ३ के प्रावधानों के अंतर्गत 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष की उम्र, जो भी पहले हो, तक अध्यक्ष, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के पद पर नियुक्त किया जाता है'


दो लाख पच्चीस हजार होगा वेतन


आगे अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि 'बिहार विद्युत विनियामक आयोग (अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवाशर्त) नियमावली, 2003 के द्वारा बिहार सरकार में अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवाशर्त को विहित किया है. इस सेवाशर्त के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए आमिर सुबहानी को पेंशन की सफल रकम के साथ-साथ उसमें किसी साराशिकृत अंश, यदि पहले से प्राप्त कर रहे हो, की कटौती के अध्यधीन प्रति माह रुपया 2.25,000/-(दो लाख पच्चीस हजार) रुपये वेतन देय होगा.


ये भी पढे़ं: Narendra Bettiah Accident: बिहार में हादसा, बेतिया में ट्रक ने दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंदा, सास-बहू की मौत, 5 घायल