सिवान: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद से नेताओं का सिवान पहुंचने का सिलसिला जारी है. सभी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पांचों विधायक ओसामा से मिलने सिवान शहर के नया किला स्थित उनके मकान पहुंचे. इस दौरान सभी ने बंद कमरे में बैठकर घंटों बातचीत की. 


मीडिया से बातचीत के दौरान कही ये बात


ओसामा से मुलाकात के बाद एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मो. शहाबुद्दीन के निधन से आरजेडी ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के दलित और मजलूमों का नुकसान हुआ है. वे निडर और बेबाक लीडर थे. सामाजिक लड़ाई लड़ने वालों के साथ रहते थे और बिना डर के हक की बात करते थे.


अख्तरुल इमान ने कहा कि ओवैसी और मो. शहाबुद्दीन के बीच अच्छे ताल्लुकात थे. ओवैसी कोरोना के कारण सिवान ओसामा से मिलने नहीं आ रहे हैं क्योंकि वे लोकप्रिय नेता हैं. वे आएंगे तो लोगों की भीड़ जुटेगी, जिससे कोरोना के बाबत लगाई गई पाबंदियां टूट जाएंगी. इसलिए वे अभी नहीं आ रहे हैं.


ये विधायक रहे मौजूद


बता दें कि ओसामा से मिलने अमौर विधायक और पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम, जोकि हाट विधायक शाहनवाज़ आलम, वायती विधायक रुक्कुदिन अहमद, कोटाधामन विधायक इजहार अशरफी, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, युवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल हसन पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें -


बड़ी लापरवाही: PHC के शौचालय की टंकी में फेंकी हुई मिली लाखों की दवाइयां, DM ने जांच का दिया आदेश


ओसामा शहाब ने प्रभुनाथ सिंह से की मुलाकात, बंद कमरे में घंटों की बातचीत, कयासों का दौर शुरू