सहरसाः कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में कोविड मरीजों के लिए राहत वाली खबर है. अब संक्रमित मरीजों के लिए सदर अस्पताल सुधार संघर्ष समिति के संयोजक की ओर से निश्शुल्क एंबुलेंस और ऑक्सीजन मुहैया कराई गई है. जिले में 10 किलोमीटर की रेडियस में जो भी कोरोना से संक्रमित मरीज होंगे उन्हें गंतव्य तक मुफ्त में पहुंचाया जाएगा.
इसके लिए समिति की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. 9472448450 पर फोन कर इसका निश्शुल्क लाभ लिया जा सकता है. एंबुलेंस संचालक सह सदर अस्पताल सुधार संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल सुधार संघर्ष समिति के संयोजक मंजीत सिंह ने यह फैसला लिया था.
जिले के 10 किलोमीटर की रेडियस में ही होगा फ्री
उन्होंने कहा था कि वह अपनी एंबुलेंस कोरोना के मरीजों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे. जिले के 10 किलोमीटर की रेडियस में जो भी संक्रमित मरीज होंगे उनको फ्री में इसका लाभ दिया जाएगा. एंबुलेंस के साथ ऑक्सीजन भी फ्री में देकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
गौरतलब हो कि लगातार एंबुलेंस और ऑक्सीजन को लेकर कोरोना के मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी परेशानी होती थी. इससे अब लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. क्योंकि सही समय पर सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से कई बार मरीजों की मौत तक हो जाती है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला समस्तीपुर, खेत देखने जा रहे युवक की बदमाशों ने की हत्या
Bihar Lockdown: घबराएं नहीं! सबको मिलेगा रोजगार; CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश