आराः कोरोना के कहर से जहां एक तरफ पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा है तो वहीं भोजपुर जिले के लिए एक अच्छा खबर सामने आई है. स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मभूमि जगदीशपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर काम जोरशोर से किया जा रहा है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी मरीज की जान नहीं जाएगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार भोजपुर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. बहुत जल्द ही इस प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो जाएगी. भोजपुर जिले में बीते दिनों ऑक्सीजन की मारामारी लोगों ने देखी थी. अब इस प्लांट के बन जाने के बाद ऑक्सीजन के लिए मरीजों को ज्यादा नहीं भटकना पड़ेगा.


ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें भी जल्द होंगी स्थापित


बता दें कि भोजपुर के जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जिसे डीआरडीओ द्वारा एनएचएआई के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है. परियोजना का प्रथम चरण जिसमें सिविल वर्क किया जाना था, उसे चार दिनों के अंदर पूरा कर लिया गया है. जल्द ही यहां पर ऑक्सीजन प्लांट की मशीनें भी स्थापित कर दी जाएंगी. वहीं ऑक्सीजन प्लांट की डिस्चार्ज क्षमता तकरीबन 1000 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट की होगी.


अनुमंडल अस्पताल जगदीशपुर के अधीक्षक डॉ. विनोद प्रताप सिंह ने कहा कि इतनी ऑक्सीजन 200 मरीजों के लिए पर्याप्त होगी. इसके साथ ही अनुमंडल अस्पताल में इस वक्त 80 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता है. अस्पताल की जरूरतें पूरा करने के बाद लगभग 120 मरीजों के लिए ऑक्सीजन यहां से जिले के अन्य अस्पतालों को भेजना संभव हो सकेगा.


यह भी पढ़ें- 


आरा में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, जख्मी किशोर को सदर अस्पताल में कराया भर्ती


बिहारः वेंटिलेटर चालू करवाने के लिए सिवान में धरना पर बैठे विधायक, मोदी और अमित शाह से मांगा इस्तीफा