वैशाली: बिहार में चुनावी रंजिश में हत्या और मारपीट का सिलसिला जारी है. ताजा मामला वैशाली जिले के इमादपुर का है, जहां गुरुवार को अपराधियों ने एनएच पर दिनदहाड़े पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. चुनाव में हार से बौखलाए विरोधी पक्ष के लोगों ने पैक्स अध्यक्ष के जेठ की हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर हत्या कर दी है.


तीन दिन पहले घोषित हुए थे नतीजे


बता दें कि तीन दिन पहले भगवानपुर इमादपुर में पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे. चुनाव में मृतक गोपल सिंह ने अपने छोटे भाई की पत्नी रीना देवी को मैदान में उतारा था. रीना चुनाव तो जीत गई, लेकिन चुनावी नतीजे ने खुनी रंजिश की पटकथा लिख दी.


मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह किसी काम से गोपाल अपने छोटे भाई राजीव के साथ महुआ से घर लौट रहे थे. इसी दौरान चुनावी हार से नाराज विरोधियों ने एनएच पर उन दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें गोपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका भाई घायल हो गया.


सिर में सटा कर मारी गोली


इधर, घटना की सूचना पाकर आस पास के थानों की टीम के साथ पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में मृतक के भाई राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने बंदूक सिर में सटा कर गोली मारी है. बाइक बिल्कुल धीमी थी. दो बाइक पर चार की संख्या में आए अपराधियों ने चुनावी विवाद में घटना को अंजाम दिया है.


इधर, मौके पर पहुंचे हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. परिजन चुनावी रंजिश में हत्या की बात कह रहे हैं. जांच जारी है, जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़ें -

आज से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, तारकिशोर प्रसाद पेश करेंगे अपना पहला बजट

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई कल, इस आधार पर वकील ने कोर्ट से की है जमानत की अपील