पटना: पटना के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार को पद्मश्री (Padma Awards 2023) देने की घोषणा की गई है. इसको लेकर आनंद कुमार (Anand Kumar) ने एबीपी से खास बातचीत की. इस घोषणा के बाद काफी अच्छा लगा रहा है. सुपर 30 (Super 30) के सभी बच्चों को काफी लगा. इस सूचना के बाद मुझे दुनियाभर से बच्चों ने फोन कर बधाई दी. इसके लिए मैं देशवासियों और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ऑनलाइन भी जुड़ बच्चों को शिक्षा देने किए प्रयासरत हूं.
श्रेय सभी को जाता है- आनंद कुमार
आनंद कुमार ने कहा कि पद्म पुरस्कार मिलने का श्रेय परिवार वालों के साथ-साथ उन बच्चों को जाता है जिन्होंने दिन-रात मेहनत कर रिजल्ट दिया और आज वो बच्चे पूरे दुनिया में छाए हुए हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा बच्चों शिक्षा देने के लिए प्लान बना रहे हैं. आने वाले समय में ऑनलाइन माध्यम से देश के तमाम बच्चों से जुड़ने का प्लान है. इससे हर तरह के बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. जो बच्चे शुल्क नहीं दे पा रहे हैं और जो फिजिकल क्लास नहीं कर सकते हैं. ऐसे बच्चों को लिए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई आज के समय में बेहतर विकल्प है.
106 को मिला पद्म पुरस्कार
वहीं, पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है. इसमें पटना के सुपर 30 के संस्थापक गणित गणितज्ञ आनंद कुमार का भी नाम शामिल है. आनंद कुमार को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद आनंद कुमार ने ट्वीट कर भारत सरकार को धन्यवाद दिया था. बता दें कि 2023 में 106 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी गई है. सूची में 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री शामिल हैं. 19 पुरस्कार विजेता महिलाएं हैं.
ये भी पढे़ं: Padma Awards 2023: पद्म श्री से नवाजी गईं मधुबनी की सुभद्रा देवी, CM ने दी बधाई, पेपरमेशी कला के लिए मिला सम्मान