नोएडा के लेबर चौक पर बड़ी तादात में मजदूर वर्ग काम के इंतजार में सुबह 8 बजे से बैठ जाते हैं. इन लोगों का कहना है कि पूरा दिन इंतजार करते हैं लेकिन काम फिर भी नहीं मिल पाता. लॉकडाउन के बाद काम मिलने में और मुश्किलें आ रही हैं.


काम के इंतजार में बैठे बिहार के लोगों से एबीपी न्यूज ने बिहार चुनाव को लेकर भी बातचीत की और पूछा कि क्या ये लोग इस बार मतदान करने जाएंगे और किन मुद्दों पर वोट करेंगे. बिहार के आरा जिले से काम की तलाश में नोएडा आए शिव कुमार की आखें एबीपी न्यूज से बात करते वक़्त तब भर आईं जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्यों बिहार छोड़कर नोएडा आना पड़ा, क्या बिहार में काम नहीं मिलता? शिव कुमार बताया कि वह BA पास हैं लेकिन कोई रोजगार ना मिलने के कारण अब चिनाई, प्लास्टर का काम करते हैं.


उन्होंने कहा, "मैं नोएडा में इसलिए आया हूं क्योंकि बिहार में काम नहीं है. गरीब मजदूर को परेशान किया जा रहा है. खेती नहीं है. बीजेपी को वोट नहीं करूंगा. गरीबों को छोड़कर नीचे दबा दिया जा रहा है. बिहार आरा जिले से हूं. ट्रेन नहीं, बस नहीं, सड़कें नहीं, बलात्कार मामले रोज बढ़ रहे हैं. BA किया है बिना डोनेशन के कहीं नौकरी नहीं मिली."


किस आधार पर राजनीतिक पार्टी को देंगे वोट
कठिहार जिले के शिवानंद पासवान कहते हैं कि "हमें आज तक वादों के सिवाय कुछ मिला नहीं. 4 हजार रुपए लगे हैं दिल्ली तक आने में. वापस जाते समय किराया हुआ तो वोट देने जाएंगे." बिहार में सोनपुर के रहने वाले 18 साल के राहुल अपना पहला वोट देने के लिए उत्साहित हैं और बिहार जाने की योजना बना रहे हैं उनका कहना है कि "बिहार में रहते हुए पढ़ाई नहीं कर पाया, अब लेबर चौक पर काम की तलाश में आया हूं पहली बार वोट करने बिहार जाऊंगा."


बिहार की राजधानी पटना से आए दशरथ कहते हैं कि उनके पास किराया होगा तो वोट करने जाएंगे. उनका पूरा परिवार बिहार में ही है और वो सभी लोग वोट करेंगे. इस बार उनका पूरा परिवार उस पार्टी को ही वोट देगा जो काम और रोजगार की बात करेंगे.


बिहार विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है. बिहार में फिलहाल जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. राज्य में 243 सीटों के लिए मतदान होना है. मतदान 28 अक्तूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. बिहार में इस बार कुल वोटर की संख्या करीब 7 करोड़ 30 लाख है.


ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी बोले- तिरंगे की खातिर गलवान में शहीद हो गए बिहार के सपूत, भारत मां का माथा नहीं झुकने दिया


Bihar Election: जनता को रिझाने के लिए इस अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे RJD नेता, क्षेत्र में हो रही है चर्चा