Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम का होगा डोप टेस्ट? नीरज चोपड़ा की हार के बाद मनीष कश्यप की मांग
Youtuber Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने औलपिंक संघ से पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम का डोप टेस्ट की मांग की है. इस मांग के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.
Youtuber Manish Kashyap Demanded: बिहार के मश्हूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने औलपिंक संघ से मांग की है कि पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम का डोप टेस्ट होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने मैदान में खेलते समय अपने मुंह में कुछ खाया था, जो प्रतिबंधित पदार्थ भी हो सकता है. उनका कहना है कि अगर जांच हो और उसमें कुछ सामने आता है तो इस स्थिति में उनको भी आयोग्य घोषित करना चाहिए. अरशद नदीम ने भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर जैवलिन थ्रो का फाइनल मैच जीता है.
अरशद नदीम पर क्या बोले मनीष कश्यप?
मनीष कश्यप का दावा है कि अरशद नदीम ने आज तक 90 मीटर दूर भाला नहीं फेका है. फिर फाइनल के दिन उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला कैसे फेंक दिया. इसकी जांच होनी चाहिए. जिस तरह से विनेश फोगाट को केवल 10 ग्राम वजन बढ़े होने के चलते आयोग्य घोषित कर दिया गया, उसी तरह अरशद नदीम की भी जांच हो और जांच में कुछ गलत पाए जाने पर उनको भी अयोग्य घोषित किया जाए. इससे पहले कई और लोग भी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अरशद नदीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नीरज चोपड़ा के फाइनल में गोल्ड नहीं मिल पाने पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं, कि उनके साथ गलत हुआ है. इससे पहले भारत की महिला पहलवान को संघ ने आयोग्य घोषित किया था, जिसे लेकर देश में काफी निराशा है. सेमीफाइनल जीतने के बाद भी उन्हें फाइनल में जाने का मौका तक नहीं मिला. देश की विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना है कि इसके पीछ कोई बड़ी साजिश नजर आती है. इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर विनेश फोगाट का वजन बढ़ा था या कुछ और था.
क्या है डोप टेस्ट, क्यों कराया जाता है?
आपको बता दें कि डोप टेस्ट आम तौर पर पेशाब और रक्त के माध्यम से की जाने वाली जांच है. जिससे ये पता चलता है कि खेल के दौरान किसी खिलाड़ी ने कोई ड्रग या ताकत बढ़ाने की दवा तो नहीं ली है. खेल में इसके जरिए होने वाली बेईमानी को रोकने के लिए ऐसा टेस्ट किया जाता है. ये टेस्ट दुनिया के लगभग सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स में कराया जाता है.
ये भी पढ़ेंः Begusarai Triple Murder: बेगूसराय में तीन की हत्या, पति पत्नी और दो बच्चे का गला काटा, एक बेटे ने भागकर बचाई जान