Bihar News: गोपालगंज में मुहर्रम को लेकर निकले जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभता बाजार का बताया जा रहा है. मंगलवार की सुबह मुहर्रम को लेकर जुलूस निकला था. इसी दौरान कुछ लड़कों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. वीडियो सामने आते ही गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक्शन भी ले लिया.
इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह में मुहर्रम को लेकर जुलूस निकला था. जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. जुलूस जैसे ही दहीभता बाजार पर पहुंचा फिलिस्तीन का झंडा लहराने लगा. फिलिस्तीन का झंडा लहराते देख कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलिस्तीन का झंडा लहरानेवाला युवक कौन है? फिलिस्तीन का झंडा लहराने के पीछे मकसद क्या था? फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.
नवादा में पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
बता दें कि इसके पहले नवादा और दरभंगा जिला में भी फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था. नवादा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लड़कों को निरुद्ध किया है. वहीं, बता दें कि गोपालगंज की पुलिस मुहर्रम जुलूस को लेकर काफी अलर्ट है. इसको लेकर लगातार मुस्तैदी से पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, पुलिस ने धार्मिक जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगाई हुई है और इसको लेकर लगातार कार्रवाई भी कर रही है.
ये भी पढे़ं: Arrah News: आरा में शिक्षक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, स्थिति नाजुक, स्कूल से लौटने पर बदमाशों ने किया अटैक