मुजफ्फरपुर. शहर में पंचायत ने चोरी के आरोप में एक युवक को  तालिबानी (Panchayat Tughlaqui Farman) फरमान सुनाया है. भरी पंचायत ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ा और जमकर पीटा है. आरोपी को सैकड़ों लोगों के बीच सौ से अधिक बार उठक-बैठक कराई गई. वहीं उठक बैठक और पिटाई के बाद उससे थूक चटवाया गया है. इस दौरान किसी ने पूरे प्रकरण का एक वीडियो बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. मामला जिला के कटरा थाना क्षेत्र का है. रविवार की रात चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को तालीबानी सजा दी गई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है.


वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी तक पहुंचा मामला


वीडियो वायरल होने के बाद मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं पंचायत में फरमान सुनाने वाले और थूक चटवाने वाले सभी आरोपी घटना के बाद से ही गायब हो गए थे. मामला एसएसपी जयंतकांत तक पहुंचा तो उन्होंने फौरन इसपर संज्ञान लेते हुए कटरा थानेदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं पूरे मामले में उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी हैं उसे पकड़ा गया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर कार्रवाई की. अब तीन आरोपियों की गिरफ्तारी करके जेल भेजने की तैयारी है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: पुलिसकर्मियों को हवालात में बंद करने का मामला, गृह विभाग ने 21 दिन के अंदर मांगी बिहार सरकार से रिपोर्ट


दरअसल, गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर तराजू चोरी करने का आरोप लगा था. आरोपी के ऊपर भरी पंचायत में भीड़ द्वारा प्रहार किया गया. भीड़ ने आरोपी युवक पर महज तराजू चोरी के आरोप लगने के बाद ये फैसला सुनाया. इस दौरान सबसे पहले तो पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई की गई. पिटाई के बाद उसी वक्त उससे सौ बार उठक बैठक करने का आदेश दिया. जब सजा देने वाले पंचायत को तसल्ली नहीं मिली तो उन्होंने आरोपी युवक से थूक चटवाया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया और पुलिस कार्रवाई में जुटी है.


यह भी पढें- Arrah News: बेटी होने के बाद शौचालय की नाली में नवजात को फेंक परिजन फरार, बच्ची को जिंदा बचाया गया