Pandit Dhirendra Krishna Shastri News: ज्ञान और मोक्ष की भूमि गया में बीते मंगलवार (17 सितंबर) से पितृ पक्ष मेला शुरू हो गया है. यह 2 अक्टूबर तक चलेगा. पितृ पक्ष में देश-विदेश से लाखों की संख्या में हिंदू सनातन धर्मावलंबी अपने पितरों को मोक्ष और उद्धार के लिए गया आते हैं. पिंडदान, तर्पण व श्राद्ध कार्य को पूरा करते हैं. इस बार पितृ पक्ष मेले में 26 सितंबर को बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी गया पहुंचेंगे. वे अपने भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराएंगे. 


वहीं दूसरी ओर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम आते ही उनके भक्तों की इच्छा होती है कि वह उनके दरबार में जाएं. कथा सुनें. हालांकि इस बार दरबार नहीं लगेगा. बोधगया के संबोधि रिसोर्ट में बागेश्वर धाम के सरकार ठहरेंगे. अपने विशेष भक्तों को विधि विधान के साथ पिंडदान कराएंगे और भागवत कथा भी सुनाएंगे. हालांकि दरबार नहीं लगेगा.


विष्णुपद मंदिर जाकर करेंगे गर्भ गृह का दर्शन


गया में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के तीर्थ पुरोहित गजाधर लाल कटियार ने बताया कि वह हमसे गुरु आज्ञा लेकर अपने भक्तों का पिंडदान कराएंगे. इस दौरान विभिन्न पिंडवेदियों पर पिंडदान व तर्पण कराया जाएगा. इसके बाद विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह का दर्शन करेंगे. 26 सितंबर को आने की सूचना है जिसके बाद कब तक गया में रहेंगे, कब विष्णुपद मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगे, आदि इसकी तिथि की जानकारी नहीं है.


पिछली बार भी नहीं लगा था बाबा का दरबार


बता दें कि पिछली बार पितृ पक्ष मेले के दौरान भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री गया आए थे. बोधगया के संबोधि रिसोर्ट में पिंडदान कराया गया था. उस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि पितृ पक्ष मेला में दरबार लगाएंगे, लेकिन इस बार भी दरबार नहीं लगाया जाएगा. ऐसे में यह तय है कि इस बार भी आम लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री से नहीं मिल सकेंगे.


यह भी पढ़ें- Patna News: आज से 4 दिन पटना के दियारा क्षेत्र के सभी स्कूल बंद, गंगा के जलस्तर को देख DM ने लिया फैसला