(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: पटना में धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए जुटी लाखों की भीड़, गर्मी से श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ी
Dhirendra Krishna Shastri News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंचे हुए हैं. हनुमंत कथा सुनने लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं, इससे आयोजकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को सुनने के लिए पटना के नौबतपुर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. कथा सुनने के लिए बिहार के कई जिलों से लोग पहुंच रहे हैं. पंडाल में भीषण गर्मी से कई लोग बेहोश हो गए. वहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद बाबा ने दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया. वहीं, इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए भीड़ जुटी हुई थी लेकिन बाबा और पुलिस ने मना कर दिया. भीड़ बाबा की गाड़ी की ओर टूट पड़ी, जिससे स्थिति नियंत्रित से बाहर हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. किसी तरह बाबा को पुलिस वहां से निकाल पाई. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद भक्त इधर उधर भागने लगे.
दिव्य दरबार स्थगित
बता दें कि सोमवार को होने वाले दिव्य दरबार को बाबा ने स्थगित कर दिया है. बाबा ने भक्तों को नौबतपुर कथा में आने से किया मना किया. पंडाल में भीषण गर्मी से कई लोग बेहोश हो गए. वहां लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद बाबा ने दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया.बाबा बागेश्वर ने कहा कि गर्मी के कारण आज भी बहुत ज्यादा सफोकेशन हो रहा है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट जाए, किसी को हानि न हो यही संकल्प है. कथा से हानि नहीं होनी चाहिए.
श्रद्धालुओं में है काफी उत्साह
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा कर रहे हैं. हनुमंत कथा का आज दूसरा दिन था. दूसरे दिन बाबा का कथा सुनने के लिए नेपाल से भी लोग पहुंचे हुए हैं. कथा सुनने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज बाबा का दर्शन नहीं भी हुआ तो रात में यही रुकेंगे. कल दर्शन करेंगे. दरबार में जरूर जाएंगे. श्रद्धालु काफी उत्साहित दिख रहे थे. बता दें कि बागेश्वर धाम 13 मई से 17 मई तक बिहार प्रवास पर हैं. बागेश्वर धाम से मिलने आने वालों में आम लोगों के साथ-साथ वीआईपी लोग भी पहुंच रहे हैं. वहीं, भीषण गर्मी से श्रद्धालु परेशान होते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Caste Census: जातिगत सर्वेक्षण पर बिहार के मंत्री बोले- सभी विधायी और वैधानिक कदम उठाने को तैयार है सरकार