पटना: बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) सोमवार को गया पहुंचेंगे, जहां बोधगया के एक रिसॉर्ट में ठहरेंगे. वहीं, इसके पूर्व उनके अनुयायी, भक्त बड़ी संख्या में गया पहुंच चुके हैं, वे अपने पितरों को मोक्ष की कामना को लेकर गया जी धाम के विभिन्न पिंडवेदियों पर पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर्म कर रहे हैं, उनके अनुयायियों का गया पाल पंडा गजाधर लाल कटियार के द्वारा पिंडदान व श्राद्ध कार्यों को कराया जा रहा है. गया में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की गई है. वहीं, बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है. प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी.


आज शाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोधगया पहुंचेंगे


बोधगया के एक निजी रिसॉर्ट में बाबा बागेश्वर के ठहरने की सूचना के बाद जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस बलो को तैनात किया जा रहा है. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि आज शाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोधगया पहुंचेंगे. मंगलवार को विष्णुपद में तर्पण करेंगे. वहीं, गया में आम भक्तो व उनके श्रद्धालुओ के लिए कोई दिव्य दरबार का आयोजन नहीं किया जाना है, जिसमें आम श्रद्धालु उनसे मिल सकेंगे. बताया जा रहा है कि रिसॉर्ट में ही अपने विशेष अनुयायियों से वे मुलाकात करेंगे. 


कार्यक्रम के समन्वयक ने दी जानकारी


कार्यक्रम के समन्वयक उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके सारे कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जा सकती है, लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां वे खुद अपने पितरों का तर्पण करेंगे और उनके भक्त अपने पितरों का पिंडदान कार्य करा रहे हैं. रिसॉर्ट के एक हॉल में बाबा का भक्तो से मिलने के लिए तैयारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Police Paper Leak: बिहार में फिर हो गया पेपर लीक? सिपाही भर्ती परीक्षा में 70 से 75 उत्तर मैच, EOU ने शुरू की जांच