पटना: मध्य प्रदेश के पंडोखर धाम (Pandokhar Dham) के महाराज का पटना में आठ से 10 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यक्रम है. पटना के बापू सभागार में दिव्य दरबार भी लग रहा है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की तरह पंडोखर सरकार (Pandokhar Sarkar) भी लोगों की पर्ची निकालते हैं और उनका भविष्य बताते हैं. पंडोखर सरकार ने पटना में आम लोगों की पर्ची तो निकाली ही साथ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी जमकर हमला किया.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मंगलवार (8 अगस्त) को दावा करते हुए कहा कि वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी पर्चा निकाल देंगे. पंडोखर सरकार ने कहा कि पर्चा में क्या है यह जानने के लिए जिसके नाम से पर्चा निकलता है उसका होना अनिवार्य है. वह बिना सहमति के किसी का पर्चा सार्वजनिक नहीं करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री खुद आ जाएं तो मैं उनके सामने उनके नाम से पर्चा निकाल दूंगा.


पंडोखर सरकार बोले- मैं किसी से तुलना नहीं करता


मंगलवार (8 अगस्त) को पंडोखर सरकार ने अपने कार्यक्रम के दौरान मंच से बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बिना भी हमला किया. गुरु शरण महाराज ने कहा कि कई लोग कहते हैं कि यह तो उनकी (बाबा बागेश्वर) तरह करते हैं.  मैं कहना चाहता हूं कि पंडोखर सरकार उनकी तरह नहीं बल्कि पंडोखर सरकार की तरह लोग बनना चाहते हैं. हालांकि यह संभव नहीं है. तथाकथित अन्य लोग अपनी जगह पर हैं, लेकिन मैं किसी से तुलना नहीं करता हूं और न मैं किसी से तुलना में हूं.


पंडोखर बाबा ने दावा किया कि पूरे भारत में जितने लोग पर्चा लिखने वाले हैं उसकी पद्धति पंडोखर सरकार से शुरू हुई है. चीटिंग करने वाले, नकल करने वाले लोग खुद समझदार हैं. मैं पर्ची बनाने वाले को कहता हूं कि यह सब बंद कर दो, नहीं तो सनातन धर्म बदनाम होगा. तुम पर्चा नहीं लिख सकते. थोड़ी बहुत जानकारी लेकर पर्चा की पद्धति को बदनाम करते हो. मैं तो कहता हूं कि एक बार आमने-सामने साक्षात्कार कर लिया जाए. बता देंगे कि पर्चा कैसे बनता है. कहां से बनता है और क्या लिखा जाता है.


यह भी पढ़ें- No Confidence Motion: ABCD भी जानते हो…? लोकसभा में गरजे ललन सिंह, BJP को कहा- 2024 में 40 की 40 सीट हारोगे