पेपर लीक मामला: तेजस्वी यादव ने की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग, कहा- बिना कार्रवाई नहीं होगा सुधार
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों पर हुए एफआईआर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दोषियों पर एफआईआर करने के बजाय पत्रकारों पर एफआईआर किया जा रहा है. विपक्ष और पत्रकार का काम है मामला संज्ञान में लाना, लेकिन पत्रकारों को बैन विज्ञापन देकर डराया जा रहा है.
पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा के पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर लगातार सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को तेजस्वी यादव ने बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद पीसी की, जिसमें उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा के पेपर लीक होने का मुद्दा उठाया और सीएम नीतीश से मांग की, कि वे शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगें क्योंकि बिना कार्रवाई के सुधार नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि हर दिन प्रश्नपत्र लीक हो रहा है. आज भी लीक हुआ. हिंदी की परीक्षा का प्रश्नपत्र तो उत्तर के साथ लीक हो गया. विधानसभा में सवाल उठने के बाद भी पेपर लीक हो रहा है. क्या यही सरकार है? यही बदलाव है? क्या ऐसे ही बिहार बदलेगा? सदन में मुद्दा उठाओ तो कहते हैं अफवाह फैला रहे हैं. लेकिन पेपर लीक कैसे हुआ? किसकी गलती से हुआ, इसकी जवाबदेही तय करनी चाहिए.
वहीं, उन्होंने पत्रकारों पर हुए एफआईआर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दोषियों पर एफआईआर करने के बजाय पत्रकारों पर एफआईआर किया जा रहा है. विपक्ष और पत्रकार का काम है मामला संज्ञान में लाना, लेकिन पत्रकारों को बैन विज्ञापन देकर डराया जा रहा है. हर दिन पेपर लीक हो रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.सीएम कुछ नहीं कर रहे हैं.
वहीं, बिहार के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि यह बजट झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कहा कि बजट में केवल घोषणाएं की गईं हैं. सात निश्चय पार्ट-2 की बात की गयी, जबकि पार्ट वन का भी काम पूरा नहीं हुआ है.
तेजस्वी ने कहा कि पेपर मिल, चीनी मिल, जूट मिल को लेकर कोई घोषणा नहीं गयी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जितना भ्रष्टाचार बिहार में किया गया, शायद ही देश में कोई ऐसा राज्य होगा, जहां इतना भ्रष्टाचार हुआ हो. रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ही एक ऐसी सरकार है जो कोर्ट के ऑर्डर के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं देती है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Budget 2021: नीतीश सरकार के बजट में रोजगार और महिलाओं के कल्याण पर जोर चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में हुईं शामिल