सहरसाः कोसी के डॉन कहे जाने वाले पप्पू देव (Pappu Dev) की मौत को जन अधिकारी पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने प्रायोजित मर्डर बताया है. वे रविवार की रात मातम पुर्सी के लिए पप्पू देव के घर पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई पुलिस प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. पप्पू यादव ने कहा कि क्या पप्पू देव पर वारंट था? ये कौन थे क्या थे ये आज विषय नहीं है. विषय यह है कि क्या इनकी तरफ से फायरिंग में किसी को गोली लगी? या कोई इस तरह की घटना घटी. आपकी मनसा साफ थी, आपने कंप्लीट रूप से प्रयोजित मर्डर किया है. कहा कि सरकार इसकी न्यायिक जांच करे.
जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा- “मैंने कई बार सुना, पप्पू देव हों या उनकी पत्नी, वो एमएलसी का चुनाव मुंगेर से बेगूसराय से आरजेडी के साथ या सुपौल से लड़ना चाह रही थीं. इसके कई पहलू हैं. सरकार को चाहिए कि इस पहलू को देखे, क्या कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. कहीं न कहीं दो चार दिनों से या सप्ताह से कुछ न कुछ खिचड़ी पक रही थी. एसआईटी टीम जांच करे या इसकी मॉनिटरिंग हाई कोर्ट के न्यायाधीश के तहत हो.”
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी के राम और पंडितों को लेकर वायरल हुए बयान पर BJP नाराज, सुशील मोदी ने कहा- मर्यादा का ध्यान रखें
हार्ट अटैक से मौत की कही गई थी बात
बता दें कि शनिवार को पुलिस और कुख्यात पप्पू देव के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें कई राउंड गोली चलने की बात सामने आई थी. मुठभेड़ के दौरान ही पप्पू देव को भागने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की मानें तो पप्पू देव ने गिरफ्तारी के बाद छाती में दर्द होने की बात बताई थी. इसके बाद सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत की बात कही गई. इसके बाद पप्पू देव के समर्थकों ने शव को देखते ही हंगामा करना शुरू कर दिया था और पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाने लगे.