जहानाबाद: प्रदेश के दरभंगा और गया की घटना से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) बेहद आक्रोशित हैं. गुस्से का आलम ये है कि सत्ता पक्ष लेकर विपक्ष के नेताओं को उन्होंने नकारा कह दिया. इसके साथ-साथ उन्होंने ऐसे शब्द का प्रयोग किया जो एबीपी लिख नहीं सकता. जहानाबाद पहुंचे पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को कायर, कमजोर और  नकारा करार देते हुए कहा कि दोनों हल्ला कर रहे हैं कि पुलिस प्रशासन उनकी नहीं सुनता है. बावजूद इसके इन लोगों की इतनी हिम्मत नहीं हो रही है कि सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकें.


तालिबानी हुकूमत की तरह जुल्म कर रही है पुलिस


दरअसल, पप्पू गया के बेलागंज में पुलिस की कोप का शिकार हुए लोगों से शुक्रवार को मुलाकत की. इसी दौरान वहां से लौटते वक्त उन्होंने कहा कि दरभंगा में एक ही परिवार के लोगों को जिंदा जला दिया गया. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. दूसरी ओर गया की घटना तालिबानी हुकूमत की याद दिलाने वाली है. इन दोनों घटनाओं ने बिहार को शर्मसार कर दिया है. महिलाओं और बुजुर्गों को हाथ पैर बांधकर घंटों रखा गया.


Bihar Crime: मधुबनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार


पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है. पक्ष एवं विपक्ष दोनों इन मुद्दों पर मौन साधे हुए है. उन्होंने कहा कि अगर इन घटनाओं को सरकार गंभीरता से लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में जन अधिकार पार्टी इस मामले को लेकर जुझारू आंदोलन करेगी.


माफियाओं को बनाया उम्मीदवार 


पप्पू यादव ने विधान परिषद चुनाव में सत्ता और विपक्ष पर शराब, बालू और गांजा माफियाओं को उम्मीदवार बनाने का भी आरोप लगाया. पप्पू ने जहानाबाद के जाप अध्यक्ष संजय यादव को एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा धमकी दिए जाने को भी गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर शिकाकत करेंगे. 


यह भी पढ़ें -


Maha Shivratri: बिहार से पाकिस्तान जाएंगे भोलेनाथ के पांच भक्त, शिवरात्री के अवसर पर कटासराज मंदिर में करेंगे जलाभिषेक


Nalanda Poisonous Liquor case: जहरीली शराबकांड का खुलासा, डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार, कार से ढोया जाता था स्पिरिट