वीरपुर जेल की कुव्यवस्था से नाराज पप्पू यादव ने की भूख हड़ताल, कहा- मेरी लड़ाई जारी है
पप्पू यादव ने लिखा, " कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!"
![वीरपुर जेल की कुव्यवस्था से नाराज पप्पू यादव ने की भूख हड़ताल, कहा- मेरी लड़ाई जारी है Pappu Yadav, angry with the malpractices of Veerpur jail, went on hunger strike, said- My fight is on ann वीरपुर जेल की कुव्यवस्था से नाराज पप्पू यादव ने की भूख हड़ताल, कहा- मेरी लड़ाई जारी है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/ab36ba1d93f518587a889930014fe849_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: मधेपुरा कोर्ट में वर्चुअल पेशी के बाद बीती रात सुपौल जिले के वीरपुर जेल लाए गए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भूख हड़ताल पर चले गए हैं. जेल की कुव्यवस्था से नाराज पूर्व सांसद ने ये फैसला लिया है. इस संबंध में पप्पू यादव के आधिकारीक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, " वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है."
उन्होंने लिखा, " कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!"
वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं। न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 12, 2021
कोरोना मरीज की सेवा करना,उनकी जान बचाना, दवा माफिया,हॉस्पिटल माफिया,ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है!
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, " साथियों, मैं जेल में हूं,पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए. रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई. उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा. उनकी भरपूर मदद करें. वहीं, बहन रुचि जिनके अस्मत पर डॉ. अखिलेश ने हाथ डाला, उन्हें न्याय दिलाने को लड़ें."
साथियों
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 12, 2021
मैं जेल में हूं,पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए
रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई।उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा।उनकी भरपूर मदद करें!
वहीं बहन रुचि जिनके अस्मत पर डॉ अखिलेश ने हाथ डाला,उन्हें न्याय दिलाने को लड़ें!
बता दें कि बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मधेपुरा जिले की पुलिस मंगलवार को चार बजे के करीब पटना पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा और विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव को मधेपुरा के लिए लेकर निकल गई. रात को करीब 12 बजे उनकी पेशी करवाई गई. पेशी के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को मधेपुरा जेल के बदले सुपौल के वीरपुर जेल में रखा गया है.
यह भी पढ़ें -
Pappu Yadav Arrested: पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आज से जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी जाप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)