Pappu Yadav News: 13 दिसंबर 2024 को हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग हो रही है. 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थी लगातार धरना दे रहे हैं. बीते बुधवार (25 दिसंबर) को अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय का घेराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद सांसद पप्पू यादव ने ऐलान कर दिया कि अगर अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं होती है तो एक जनवरी को पूरा बिहार बंद रहेगा. उनके इस ऐलान के बाद अन्य पार्टियों की भी प्रतिक्रिया आई है.
पप्पू यादव के इस ऐलान के बाद अन्य विपक्षी दलों ने किनारा कर लिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि हमारी पार्टी बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह धरना स्थल पर जाकर अभ्यर्थियों से मिले भी है. उनसे लिखित आवेदन भी ले चुके हैं. ये आवेदन राहुल गांधी को दिया जाएगा. कहा कि पार्टी हमेशा अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है लेकिन जहां तक सवाल पप्पू यादव के घोषणा की है तो यह उनका अपना मामला है. उन्होंने खुद इसकी घोषणा की है. इससे कांग्रेस का लेना-देना नहीं है.
'बंद का समर्थन करेंगे या नहीं शीर्ष नेतृत्व करेगा तय'
दूसरी तरफ बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने भी पप्पू यादव के ऐलान से किनारा कर लिया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव हमेशा अभ्यर्थियों एवं छात्र-छात्राओं की चिंता करते हैं. हमारी पार्टी हमेशा छात्रों के साथ है, लेकिन पप्पू यादव ने बिहार बंद की जो घोषणा की है उस पर आरजेडी ने कोई निर्णय नहीं लिया है. पार्टी बंद का समर्थन करेगी या नहीं इसका निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा.
बिहार बंद के ऐलान पर क्या बोले NDA के घटक दल?
एक जनवरी को बिहार बंद वाले ऐलान पर जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी रामविलास ने साफ कह दिया है कि उनका (पप्पू यादव) बंद असफल होगा. अभ्यर्थी उनके झांसे में नहीं आएंगे. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि पप्पू यादव को कोई संज्ञान में नहीं लेता है. उन्होंने इस तरह के कई बंद किए हैं, लेकिन वो कभी सफल नहीं हुए. एक जनवरी को पूरा बिहार नए साल का जश्न मनाता है. उस दिन लोगों को परेशान करने के लिए बंद का ऐलान किया गया है. बीपीएससी अभ्यर्थियों के बारे में हमारी सरकार पूरी निष्ठा से विचार कर रही है. जहां भी गड़बड़ी हुई अगर उसका प्रमाण दिया जाएगा तो उस केंद्र की परीक्षा रद्द की जाएगी.
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि सरकार की नीयत अभ्यर्थियों के लिए पूरी तरह साफ है. अगर छात्र नौजवान और बीपीएससी अभ्यर्थियों के बारे में कोई सोचता है तो वो सिर्फ नीतीश कुमार हैं. बापू परीक्षा परिसर में हंगामा हुआ तो वहां की परीक्षा रद्द कर दी गई.
'राजनीति रोटियां सेंकने के लिए किया बंद का ऐलान'
वहीं सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी (एलजेपी रामविलास) के प्रवक्ता डॉ. विनीत सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी और पूरा एनडीए अभ्यर्थियों के साथ है. निश्चित तौर पर अभ्यर्थी आज भी एनडीए पर ही भरोसा करते हैं क्योंकि विपक्षी पार्टियां सिर्फ राजनीति करना जानती हैं. पप्पू यादव ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बंद का ऐलान किया है जो पूरी तरह विफल होगा. अभ्यर्थियों को समझना होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भी पूरी परीक्षा रद्द करने का आदेश नहीं दिया था. ऐसे में बिहार सरकार भी कानून के अनुसार ही काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद पुलिस का एक्शन, FIR दर्ज, तेजस्वी बोले- 'नीतीश कुमार खुद को...'