पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आज से जन अधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के तालिबानी फरमान के खिलाफ राज्य भर में जन अधिकार पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन करेंगे. 


मंगलवार की सुबह किया है गिरफ्तार


उन्होंने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और बिहार सरकार के इस रवैये की आलोचना देशभर में हुई है. गौरतलब है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी मंगलवार सुबह उनके घर से की गई है. 8 थानों की पुलिस ने उन्हें उनके आवास से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की बात कह कर हिरासत में लिया और गांधी मैदान थाने ले गई.


पुलिस ने पप्पू यादव को दिन भर गांधी मैदान थाने में रखा गया, जहां उनका कोविड टेस्ट भी कराया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिर दोपहर बाद मधेपुरा से एक पुलिस की टीम उन्हें मधेपुरा के एक पुराने मामले में ले जाने के लिए पटना आई और उन्हें मधेपुरा ले गई.


समर्थकों ने की गाड़ी रोकने की कोशिश


बता दें कि बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मधेपुरा जिले की पुलिस मंगलवार को चार बजे के करीब पटना पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा और विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव को मधेपुरा के लिए लेकर निकल गई. हालांकि, हाजीपुर-पटना हाईवे के पासवान चौक पर जाप समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के आगे समर्थकों की नहीं चली और गाड़ी मधेपुरा की ओर निकल गई.


यह भी पढ़ें -


गंगा में शवों के बहने से दुखी हैं नीतीश कुमार, अधिकारियों से कहा- दोबारा ना हो ऐसी घटना


यूपी से बिहार पहुंची नाबालिग का दो दिनों तक होता रहा यौन शोषण, पड़ोसियों ने सुनी चीख तो कराया मुक्त