पटनाश्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के लव जिहाद (Love Jihad) वाले बयान पर गुरुवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भड़क गए. पप्पू यादव ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कई नेता-अभिनेता और मंत्रियों की शादी दूसरे धर्मों में हुई है. क्या वह लव जिहाद नहीं था? पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, नकवी और सचिन पायलट का नाम लेते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इन्होंने भी हिंदू लड़की से शादी की थी तो क्या यह लव जिहाद था? पप्पू यादव गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.


पप्पू यादव ने कहा कि कई राजनेता ने मुस्लिम लड़कियों से शादी की है. कई फिल्म स्टार भी मुस्लिम लड़कियों से शादी कर चुके हैं. तो क्या वह लव जिहाद था? जाप सुप्रीमो ने कहा कि जाति धर्म मजहब के नाम पर उन्माद फैलाने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलना चाहिए. लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं है. यह राजनीति को हथियार बनाने वाले लोगों के दिमाग की उपज है.


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे पप्पू यादव


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी. जन अधिकार पार्टी और इसके एक-एक कार्यकर्ता बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के साथ खड़ी है. बिहार में 28 दिसंबर से होने वाली 50 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा में जाप के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे और राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.


गिरिराज सिंह ने क्या बयान दिया था?


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि जैसा श्रद्धा के परिजन कह रहे हैं वे लिव इन रिलेशन में नहीं बल्कि वैवाहिक रिलेशन के रूप में रह रहे थे. उसके बाद उसको टुकड़े टुकड़े कर फेंक दिया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस देश के अंदर में ये एक लव जिहाद एक तरह से मिशन चल गया है. लोगों को ठगना, हिंदू लड़कियों को बहलाकर अपने साथ जोड़ना और जोड़कर फिर उसे इस ढंग से छोड़ देना या मौत के घाट उतार देना, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.


यह भी पढ़ें- 'पढ़ी-लिखी लड़कियां लिव-इन के लिए मां-बाप को छोड़ देती हैं', श्रद्धा मर्डर केस पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान