(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पप्पू यादव का 'बेबाक अंदाज', कहा- श्मशान में लगा दें फूल और लालटेन छाप का झंडा; जिंदा हो जाएंगे लोग
पप्पू यादव सिवान के महादेवा स्थित कोविड डेडिकेटेड अस्पताल पहुंचे थे. यहां उपस्थित मरीज व्यवस्था की पोल खोलने लगे. लोग कहने लगे कि अस्पताल में पानी की कमी है. साफ सफाई की कमी है. समय से डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं. इंजेक्शन भी नहीं मिलता है.
सिवानः जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव शुक्रवार को सिवान पहुंचे. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर पहुंचने के बाद वे सीधे शहर के महादेवा स्थित कोविड डेडिकेटेड अस्पताल पहुंचे. यहां संक्रमित मरीजों के परिजनों से बात की. इस दौरान ऑक्सीजन के अभाव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसकी मां रो रही थी. इस दौरान पप्पू यादव ने महिला को सांत्वना दी.
इस दौरान यहां पप्पू यादव सरकार पर जमकर बरसे. अस्पताल में भर्ती एक परिजन ने पूछा कि इस महामारी से लोग परेशान हैं. आम आदमी क्या करे? इसपर पप्पू यादव ने जवाब देते हुए सरकार समेत कई अन्य दलों को आड़े हाथों ले लिया. कहा “श्मशान में फूल छाप, झाड़ू छाप और तीर छाप का झंडा, डंडा लगा लीजिए और अपने बेटे, मां-बाप को कब्रिस्तान में जाकर फूल छाप, लालटेन छाप सुंघा दीजिए जिंदा हो जाएगा.”
फोन कर प्रभारी सीएस को लगाई जमकर फटकार
उधर, अस्पताल के गेट पर जाकर वहां इलाज करा रहे परिजनों से पप्पू यादव ने मुलाकात की और वहां की समस्याओं को जाना. इसके बाद हेल्थ मैनेजर को बुलाकर जमकर डांट लगाई. हेल्थ मैनेजर से कहा कि सीएस को फोन लगाओ. इसके बाद उसने फोन लगाया. फोन पर ही पप्पू यादव ने प्रभारी सीएस को जमकर लताड़ लगाई.
उपस्थित मरीजों ने बताया कि अस्पताल में पानी की कमी है. साफ सफाई की कमी है. समय से डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं. इंजेक्शन भी नहीं मिलता है. पप्पू यादव यहां भी राजीव प्रताप रूडी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि चुनाव में वह सरकार के पैसे से एंबुलेंस ले लिया और मुखिया को एंबुलेंस बांट दिया. जब मुखिया वोट नहीं दिया तो सारा एंबुलेंस मंगवाकर रखवा दिया. सिवान छपरा में मैं उनको ड्राइवर दे रहा हूं,. वह सिवान-छपरा में एंबुलेंस चलवा दें.
यह भी पढ़ें-
एंबुलेंस देख पप्पू यादव ने उठाए सवाल तो भड़के BJP सांसद, कहा- मुफ्त में ले जाइए, लेकिन...
बिहारः PMCH में लगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अब लोगों को नहीं भटकना होगी इधर-उधर