सुपौल: आचार संहिता उल्लंधन के मामले में मंगलवार को सुपौल कोर्ट पप्पू यादव (Pappu Yadav) पहुंचे. जाप सुप्रीमो के अलावे राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjit Ranjan) भी 2009 के एक मामले को लेकर कोर्ट पहुंची थीं. इस दौरान पप्पू यादव बीजेपी (BJP) पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जादू अब खत्म हो चुका है. 2009 में जनता ने जिस आधार पर उनके ऊपर भरोसा किया वो अब टूट चुका है. वहीं, बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आज बीजेपी बिहार में पैसे का खेल कर विधायकों को तोड़ना चाहती है, लेकिन हमेशा बिहार की धरती ने देश को एक संदेश दिया है और यहां उस तरह का खेला नहीं हो सकता है.


'विधायकों को तोड़ने के लिए दो-दो सौ करोड़ रुपये देती है'


पप्पू यादव की महागठबंधन में क्या स्थिति है? पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पप्पू यादव हमेशा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाता है और आगे भी गरीबों की आवाज उठाता रहेगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा पैसे के बल पर भ्रष्टाचारियों को तोड़कर विभिन्न राज्यों में सरकार बनाती आई है. विधायकों को तोड़ने के लिए दो-दो सौ करोड़ रुपये देती है, लेकिन बिहार में ये संभव नही है नहीं तो बीजेपी कब का विधायकों को तोड़ लेती.


सब भ्रष्टाचारियों को बीजेपी ने मिला लिया है- पप्पू यादव


'जाप' प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर को देख लीजिए सब भ्रष्टाचारियों को बीजेपी ने अपने में मिला लिया है, छगन भुजबल हो या प्रफुल पटेल, अजित पवार तो सबसे बड़ा दोषी हैं. ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में दो साल जेल में रखी है. सब आज बीजेपी के साथ हैं.


ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए