Ganga Vilas Cruise: छपरा में फंसे गंगा विलास क्रूज पर सियासी बयानबाजी शुरू, जानिए पप्पू यादव किसे बता रहे हैं 'अपशकुन'
Bihar Politics: 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव बिहार की राजनीति में हमेशा एक्टिव रहते हैं. वहीं, सोमवार को गंगा विलास क्रूज को लेकर उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
पटना: गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise: ) सोमवार को छपरा में फंस गया है. इसको लेकर अब बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. हालांकि इसको लेकर बिहार में पहले भी राजनीतिक बयानबाजी हुई है. जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी इसको लेकर बीजेपी (BJP) सरकार पर हमला बोले थे.वहीं, इस मुद्दे को लेकर 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने इशारों-इशारों में पीएम नरेंद्र मोदी को अपशकुन बताया है.
'मंगलयान अंतरिक्ष में फंस बर्बाद हो गया'
पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'गंगा विलास क्रूज को झंडी दिखाया क्रूज गंगा में फंस गया. वंदे भारत को झंडी दिखाया वंदे भारत बार-बार टकरा जा रही है. मंगलयान को झंडी दिखाया मंगलयान अंतरिक्ष में फंस बर्बाद हो गया. अब समझो कौन है देश का अपशकुन??
जेडीयू और आरजेडी पर पप्पू यादव बोले
बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच बयानबाजी के मुद्दे पर कहा था बिहार में महागठबंधन दलों में कुछ नेता बीजेपी की ओर से सुपारी ले रखें हैं. वहीं, वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ गंगा विलास क्रूज सोमवार को छपरा में फंस गया. डोरीगंज में गंगा नदी में पानी कम होने की वजह से क्रूज को किनारे पर लाने में मुश्किल हो गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम छोटी नाव के जरिए सैलानियों को चिरांद लाने की कोशिश में जुट गई. गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला है. तीन-चार दिन पहले ही इस क्रूज को पीएम मोदी ने वाराणसी से लॉन्च किया था.
ये भी पढ़ें: Bihar politics: RJD को उम्मीद नीतीश बनाएंगे तेजस्वी को सीएम! प्रवक्ता ने किया ये दावा