पटना: बिहार विधानसभा में शुक्रवार को शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविका भी विधानसभा (Bihar Assembly) सत्र के शुरुआत के दिनों से ही लगातार पटना में जमी हुई हैं और अंतिम दिन भी सभा कर रही हैं. इस सभा में जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि आप विपक्ष में थे तो कहा था कि हमारी सरकार आएगी तो आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi Worker) का मानदेय दोगना करेंगे. केंद्र सरकार ने भी राज्य कर्मी बनाने का वादा किया था फिर क्यों नहीं किया जा रहा है?
उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका 40 दिन से हड़ताल पर हैं. मैं मांग करता हूं कि उनकी मानदेय सरकार को देना होगा. अगर उनकी कटौती की गई तो पप्पू यादव सड़क पर उतरेगा.
जीत राम मांझी को अब राजनीति नहीं करनी चाहिए- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार चयन मुक्त की बात कर रही है तो ढाई लाख आंगनबाड़ी सेविका कहां जाएंगी? मैं एक बार फिर चेतावनी देता हूं कि छेड़िए नहीं, छेड़िएगा तो पप्पू यादव छोड़ेगा नहीं. आंगनबाड़ी सेविकाओं को अगर चयन मुक्त किया गया तो फिर सड़क से सदन तक हंगामा होगा. वहीं, जीतन राम मांझी को लेकर पप्पू यादव ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि जीत राम मांझी को अब राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह राजनीति की दुकान चला रहे हैं उसे बंद कर देना चाहिए.
'यह तो स्वागत वाली बात है'
पप्पू यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी बड़े हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं उनका आदर करता हूं, लेकिन उन्हें राजनीति से हट जाना चाहिए. उनको बीजेपी का बिचौलिया नहीं बनना चाहिए. बीजेपी मांझी को आगे करके अपनी राजनीति कर रही है. आगे बिहार विधानसभा और विधान परिषद में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने पर 'जाम' सुप्रीमो ने कहा कि यह तो स्वागत वाली बात है, लेकिन इससे पहले जो पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति को जो आरक्षण मिला है उनकी क्या हिस्सेदारी है. उसका अभी तक मूल्यांकन नहीं किया गया है. सिर्फ राजनीति के लिए नहीं करें, गरीबों को सही हक मिलना चाहिए. उसके लिए मूल्यांकन करने की जरूरत है. मूल्यांकन करके सभी को हक दिलाइए .