'कोरोना में प्रधानमंत्री के PA को दवा मैंने पहुंचाई', पप्पू यादव बोले- 'मेरे सामने मोदी की...'
MP Pappy Yadav: पप्पू यादव झारखंड के चक्रधरपुर में बीते रविवार को एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया है. पढ़िए उन्होंने और क्या कुछ कहा है.
Pappu Yadav Statement on PM Narendra Modi: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. पहला चरण 13 नवंबर को है जबकि 20 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अब पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला करते हुए बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना के समय जब प्रधानमंत्री के पीए को दवा नहीं मिल रही थी तो मैंने दवा पहुंचाई थी. मेरे सामने मोदी की क्या औकात है?
पप्पू यादव ने झारखंड के चक्रधरपुर में बीते रविवार (10 नवंबर) को यह बयान दिया है. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास केंद्र सरकार से ज्यादा पैसा है. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी 9 हजार बीघा जमीन लोगों में बांट दी. आज उनके पास मात्र 100 बीघा जमीन बची है. इस दौरान विवादित बयान देते हुए कहा, "इतनी जमीन मोदी के बाबू को भी नहीं थी."
चक्रधरपुर में सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नौ हजार बीघा जमीन उन्होंने लोगों की भलाई में खर्च कर दी. कोरोना के समय में उन्होंने गरीबों में 2000 रुपये प्रत्येक व्यक्ति बांट दिए. जब कोरोना वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी तो वे लोगों तक वैक्सीन लेकर पहुंचे.
हिमंत बिस्वा सरमा को बताया था सबसे बड़ा गुंडा
बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जेएमएम और कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले रांची के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक और विवादित बयान दिया था. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे सबसे बड़े गुंडे हैं. हिमंत बिस्वा सरमा से बड़ा अपराधी कोई नहीं है. साल 1991 में उनके खिलाफ दो केस दर्ज हुए थे. वह महीने में 10 लाख रुपये उल्फा को पहुंचाते थे. जबरन वसूली करते थे. अब एक बार फिर पप्पू यादव ने पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी कर दी है.
यह भी पढ़ें- Bihar By-Election 2024: बिहार में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का आज थम जाएगा प्रचार, सबसे अधिक बेलागंज में प्रत्याशी