पटना: 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान 2000 रुपये के नोटबंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तानाशाही से देश चलेगा? 2024 में चुनाव को लेकर किया है. पहले भी बड़े बड़े अर्थशास्त्रियों ने नोटबंदी को गलत फैसला बताया था. बीजेपी की सरकार से जानना चाहेंगे कि 54 हजार करोड़ रुपये कहां गायब है? अडाणी जैसे लोगों के काले धन को सफेद करने का काम कर रहे हैं. इस देश को पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने का काम हो रहा है.


'2000 के नोट में चिप का क्या हुआ'


पप्पू यादव ने कहा कि देश पीएम मोदी से जानना चाहता है ब्लैक मनी कब आएगा? नोटबंदी के बाद देश मे बेरोजगारी और गरीबी क्यों बढ़ गई? आपने कितने लोगों को फायदा दिया है. 61.21 करोड़ जाली नोट गायब है, अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए गायब किया है. इनको क्या जरूरत हुई 2000 रुपये के नोट बंद करने की. मीडिया झूठ में भी पीएम मोदी को सपोर्ट करता है. 2000 के नोट में चिप का क्या हुआ? क्या उसे रिसेट करना है.


बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन होगा- पप्पू यादव


धीरेंद्र शास्त्री पर 'जाप' प्रमुख ने कहा कि बागेश्वर धाम से लड़का गायब है. अर्जी लगाने गया था और गायब हो गया. खोज कर निकाले, नहीं तो मुकदमा करेंगे. आगे उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता पर बिजली का बोझ बढ़ता जा रहा है. नए ट्रैफिक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन होगा. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की थी. हालांकि इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar: आरसीपी सिंह बोले- 'हमसे लड़ने की औकात नहीं...मेरी बेटी जवाब देगी, CM नीतीश की शराब बंदी को बताया 'फेल'