आरा: बिहार में इन दिनों एक साथ दो-दो आपदाओं की मार झेल रहा है. एक तरफ कोरोना महामारी तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर लोग बाढ़ से त्रस्त है. ऐसे में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जुबानी हमला बोला. उन्होंने सीएम नीतीश को 'गैम्बलर' और पीएम मोदी 'ब्लैकमेलर' तक करार दिया है.
आरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा, " वह राम मंदिर निर्माण से खुश हैं. अयोध्या में राम के भव्य मंदिर निर्माण का फैसला सुप्रीम कोर्ट का है, इस फैसले से पूरा देश खुश है. राम मंदिर निर्माण पर सियासत करने की कोई जरूरत नहीं है. इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो लोग राजनीति कर रहे हैं, वे इमोशनल ब्लैकमेलर हैं. ये लोग ब्लैकमेलिंग करते हैं. लोगों के इमोशन के साथ खेलते हैं."
इस दौरान प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना उन्होंने सीधे उनके ऊपर हमला बोला. पप्पू यादव ने कोरोना काल में शुरू 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, " भोजपुरी और मैथिली में ट्वीट कर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं. 5 किलो अनाज और एक किलो दाल देकर लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. जब चुनाव आता है तब लोग नवंबर याद करते हैं. लोग छठी मइया को याद करने लगते हैं. आरा में पीएम ने सवा लाख करोड़ रुपये का घोषणा किया था, जो आजतक नहीं मिले."
'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' पर चुटकी लेते हुए पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि "बिहारी की औकात सिर्फ 5 किलो अनाज की नहीं है. 5 किलो अनाज हर पॉलिटिशियन और माफिया को पप्पू यादव जिंदगी भर खिला सकता है. केंद्र सरकार एक किलो दाल की बात न करे क्योंकि पप्पू यादव बिहारियों को 4 महीने तक खाना खिला सकता है." उन्होंने आगे राफेल पर कहा कि "राफेल को ट्वीट करने से बाढ़ की मुसीबत कम नहीं होगी. राफेल न तो कोरोना से बचाएगा और न ही बेरोजगारों को नौकरी देगा."
उन्होंने कहा कि पॉलिटिशियन ब्लैकमेलर और बेशर्म होता है. बिहार का बाढ़ पॉलिटिशियन की देन है. बाढ़ पॉलिटिशियन का नाजायज औलाद है. उनके पाप और कुकर्मों का फल है. बिहार में बाढ़ आपदा के बीच डबल इंजन की सरकार राजनीति करने में जुटी हुई है. कोरोना महामारी के बीच सभी नेता अपनी जान की फिक्र कर रहे हैं और जनता को मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री अपनी मस्ती में हैं. 5 महीने बाद घर से निकलकर हवा-हवाई की राजनीति कर रहे हैं. पप्पू यादव ने सीएम नीतीश को घर से निकल कर लोगों के बीच जाने का चैलेंज किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जुबानी हमला बोला. पप्पू यादव ने सीएम नीतीश को 'गैम्बलर' तक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री पटना के बाढ़ में 12 दिन गायब रहें, चमकी बुखार में 12 दिन नदारद रहें और कोरोना काल जैसे बड़ी संकट में भी लापता रहें, ऐसे सीएम 'गैम्बलर' हैं.
कोरोना को लेकर जाप सुप्रीमो ने कहा कि "करोना का इलाज तो वैक्सीन आने पर हो जाएगा ! पर, बिहार को तिल-तिल मार रहे नेताओं का इलाज क्या होगा ? उनका वैक्सीन कब आएगा ? नेता लोग कोरोना से बड़ा वायरस है. इनकी वैक्सीन कब आएगी, भगवन जानें. इनलोगों का इलाज सिर्फ 'पप्पू वैक्सीन' से होगा."
पप्पू यादव ने कहा कि लोग राम मंदिर की बात करते हैं लेकिन क्या वो रामराज की कल्पना करते हैं? क्या वो माफियाओं और अपराधियों से बिहार को आजाद करना चाहते हैं? क्या वो युवाओं के लिए एजुकेशनल आजादी लाना चाहते हैं? क्या वो बच्चों को चाइल्ड लेबर से आजदी दिलाना चाहते हैं?